A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 PM मोदी ने बताया क्यों लिया एयर स्ट्राइक का फैसला, कहा- 'खेल वहीं खेला जाना चाहिए जहां से आतंकवाद कंट्रोल होता है'

PM मोदी ने बताया क्यों लिया एयर स्ट्राइक का फैसला, कहा- 'खेल वहीं खेला जाना चाहिए जहां से आतंकवाद कंट्रोल होता है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि बालाकोट में हवाई हमला करने का फैसला उन्होंने इसलिए लिया क्योंकि आतंकवाद जहां से कंट्रोल होता है, ‘खेल’ वहीं खेला जाना चाहिए और मैदान उन्हीं (आतंकवादियों) का हो।

<p>Pm modi</p>- India TV Hindi Pm modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि बालाकोट में हवाई हमला करने का फैसला उन्होंने इसलिए लिया क्योंकि आतंकवाद जहां से कंट्रोल होता है, ‘खेल’ वहीं खेला जाना चाहिए और मैदान उन्हीं (आतंकवादियों) का हो। उन्होंने कहा कि 'मैं ये फैसला इसलिए ले पाया क्योंकि मुझे अपनी सेना पर पूरा विश्वास था।' मोदी ने ‘‘मैं भी चौकीदार’’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान बड़ी मुसीबत में है क्योंकि अगर वह (पाकिस्तान) कहता है कि बालाकोट में कुछ हुआ था तो उसे स्वीकार करना पड़ेगा कि वहां आतंकवादियों का शिविर चलता था।

उन्होंने कहा, ‘‘वे लोग कह रहे हैं कि कोई आतंकवादी शिविर नहीं था। अब उन्हें इसे छिपाना पड़ रहा है। वे अब किसी को वहां नहीं जाने दे रहे हैं। हमे बताया गया है कि पाकिस्तान बालाकोट इलाके का पुनर्निर्माण कर रहा है ताकि वह यह दिखा सके कि वहां एक स्कूल चल रहा है और लोगों को वहां ले जाया जा सके साथ ही दिखाया जा सके कि वहां कोई आतंकी शिविर नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि जो लोग बालाकोट हवाई हमले पर मोदी को गाली दे रहे हैं वे अपने बयानों से पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं। यह कार्यक्रम देशभर में 500 स्थानों पर प्रसारित किया गया, जहां भाजपा कार्यकर्ता, चौकीदार, व्यापारी, किसान सहित अन्य ने मोदी का संबोधन सुना और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनसे बातचीत की।

गौरतलब है कि 26 फरवरी को पाकिस्तान के अंदर घुस कर बालाकोट के पास जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायु सेना के बम गिराने के बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया था। पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अगले दिन भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की थी।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को CRPF के एक काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत ने जैश के शिविर पर हमला किया था।