A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 26 मई को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते है मोदी, आज शाम 6 बजे करेंगे देश को संबोधित

26 मई को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते है मोदी, आज शाम 6 बजे करेंगे देश को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे देश को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी रुझानों में सत्ता पर दोबारा काबिज होते दिख रही है।

Prime Minister Narendra Modi will address the country at 6 pm today- India TV Hindi Prime Minister Narendra Modi will address the country at 6 pm today

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे देश को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी रुझानों में सत्ता पर दोबारा काबिज होते दिख रही है। जारी मतगणना के बीच भाजपा उम्मीदवार 542 लोकसभा सीटों में से 296 सीटों पर आगे चल रहे हैं। धानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में लोकसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गिनती जारी है और शुरूआती रुझानों के अनुसार, मोदी अपने सभी प्रतिद्वन्द्वियों से आगे चल रहे हैं। निर्वाचन कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार, शुरूआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी वाराणसी में सपा की शालिनी यादव से 14,694 वोटों से आगे चल रहें हैं। पहले दौर की गणना के अनुसार, मोदी को 30,589 वोट, सपा प्रत्याशी शालिनी यादव को 15,895 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 8,779 वोट मिले हैं। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनावों में भाजपा की संभावित जीत को 'ऐतिहासिक' करार देते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मजबूत, दूरदर्शी' और पार्टी प्रमुख अमित शाह के 'गतिशील' नेतृत्व का नतीजा बताया। सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि भारत के लोगों ने एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में भरोसा दिखाया है और भाजपा नीत राजग को निर्णायक बहुमत दिया है। उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात की और लोकसभा चुनावों में भाजपा नीत राजग को शानदार जीत दिलाने के लिए उन्हें बधाई दी।'' 

सिंह ने कहा, ''मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व, अमित शाह जी की गतिशीलता और करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के बल पर लोकसभा चुनावों में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।'' गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी अब न्यू इंडिया के निर्माण के लिए तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि अब तक के रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर 292 सीट हासिल करते दिख रही हैं। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार करीब 50 सीटों पर आगे चल रहे हैं। राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनावी मैदान में हैं और अब तक के रुझानों के मुताबिक वह डेढ़ लाख मत से आगे चल रहे हैं।