A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र पर रजनीकांत ने कही ये बात

भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र पर रजनीकांत ने कही ये बात

सुपर स्टार रजनीकांत ने भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में नदियों को जोड़ने वाले वायदे पर कहा है कि यह वायदा पूरा होगा तो जनता को इससे खुशी मिलेगी

Rajinikanth's reaction to BJP's election manifesto- India TV Hindi Rajinikanth's reaction to BJP's election manifesto

चेन्नई। सुपर स्टार रजनीकांत ने भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में नदियों को जोड़ने वाले वायदे पर कहा है कि यह वायदा पूरा होगा तो जनता को इससे खुशी मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र रखा है।

रजनीकांत ने कहा कि नदियों को जोड़ने की वकालत वे तब से कर रहे हैं जब अलट बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने उनके इस परामर्श को स्वीकार किया था, अब भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र में इस प्रोजेक्ट को लागू करने का वायदा किया है, अगर यह पूरा होता है तो जनता इससे खुश होगी।

रजनीकांत ने भी राजनीतिक दल लॉन्च करने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी पार्टी के नाम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि रजनीकांत अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं और शुक्रवार को उनकी फिल्म दरबार का पोस्टर रिलीज हुआ है।