A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 शकील अहमद मधुबनी लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, AICC के वरिष्ठ प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा

शकील अहमद मधुबनी लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, AICC के वरिष्ठ प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा

मधुबनी लोकसभा सीट पर महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने इस सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने की घोषणा की है।

Shakeel Ahmad- India TV Hindi Shakeel Ahmad

पटना: बिहार के मधुबनी से टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस नेता शकील अहमद ने सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया। अहमद ने ट्वीट किया, ''मैंने कल मधुबनी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने का फैसला किया है। मैं कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं राहुल गांधी को इस्तीफा भेज रहा हूं।'' 

दरअसल, गठबंधन के तहत मधुबनी की सीट 'विकासशील इंसान पार्टी ' (वीआईपी) के खाते में चली गयी है। अहमद पहले भी मधुबनी से सांसद रहे हैं। वह इस सीट से टिकट मांग रहे थे। उधर, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, '' फिलहाल हमें उनके इस्तीफे की जानकारी नहीं है। शकील अहमद हमारे वरिष्ठ नेता हैं। अगर उन्होंने इस्तीफा दिया है तो हम उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे।''