A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 हेलीकॉप्टर नहीं उतारने देने पर शिवराज ने चुनाव आयोग से की छिंदवाड़ा के कलेक्टर की शिकायत

हेलीकॉप्टर नहीं उतारने देने पर शिवराज ने चुनाव आयोग से की छिंदवाड़ा के कलेक्टर की शिकायत

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा के जिला कलेक्टर के खिलाफ हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं देने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। 

Shivraj Singh Chouhan- India TV Hindi Shivraj Singh Chouhan File Photo

भोपाल: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा के जिला कलेक्टर के खिलाफ हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं देने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। छिंदवाड़ा जिला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह क्षेत्र है। भाजपा के अन्य नेताओं के साथ चौहान बृहस्पतिवार को भोपाल में चुनाव आयोग पहुंचे और छिंदवाड़ा के जिला निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ शिकायत करते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की। दूसरी ओर, कांग्रेस ने चौहान के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है। 

इससे पहले, बुधवार रात को छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ में चुनावी सभा में चौहान ने जिला कलेक्टर को आगाह करते हुए कहा था, ‘‘एक तो बंगाल में सुना था, वो हेलीकाप्टर नहीं उतरने दे रही थीं। ममता दीदी के बाद अब कमलनाथ दादा आ गए। अरे भाई, सत्ता के मद में ऐसे चूर मत हो….ए पिठ्ठू कलेक्टर सुन ले रे, हमारे दिन भी जल्दी आएंगे। तब तेरा क्या होगा।’’ 

चौहान ने बुधवार को कहा था कि मुझे गुड़मंडी से उमरेठ शाम 5.30 बजे हेलीकॉप्टर से उतरना था। तभी कलेक्टर का फरमान आ गया कि पांच बजे के बाद हेलीकॉप्टर पहुंचा तो उतरेगा नहीं। उन्होंने आगे कहा, ‘‘कमलनाथ, हेलीकॉप्टर उतरने नहीं दोगे तो हम कार से जाएंगे और कार में से भी उतरने नहीं दिए तो पैदल जाएंगे। अरे हम भी तीन-तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं, भाई। हमने तो किसी का हेलीकॉप्टर उतरने से रोका नहीं। शिवराज से डर काहे का? ये तो बता दो।’’ 

जिला कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने मीडिया से कहा कि विमानन नियमों के कारण शाम पांच बजे के बाद लैंडिग की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार हेलीकॉप्टर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही उतरने की अनुमति है। बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग से शिकायत करने के बाद चौहान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कलेक्टर चाहते थे कि देर होने के कारण मेरी छिंदवाड़ा की आमसभा और रोड शो रद्द हो जाए...जिला निर्वाचन अधिकारी की साजिश के कारण मेरा कार्यक्रम अस्त-व्यस्त हो गया। मैं जनता से नहीं मिल सका और जल्दी काम पूरा करना पड़ा। उन्हें क्या डर है?’’ 

दूसरी ओर, कांग्रेस ने चौहान के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि विमानन विभाग के परिपत्र के अनुसार जिन हवाई पट्टियों में रात के वक्त हेलीकॉप्टर उतारने की सुविधा नहीं है, वहां शाम 5 बजे तक ही उड़ान भरने की व लैंडिंग की अनुमति है। इसी परिपत्र के आधार पर छिंदवाड़ा के कलेक्टर ने शाम 5 बजे तक की ही अनुमति भाजपा को प्रदान की थी तथा अनुमति का हवाला देकर हेलिकॉप्टर को शाम 5 तक ही उड़ान भरने की अनुमति देने का कहा। 

सलूजा ने कहा, ‘‘नियम सभी के लिए बराबर है। लेकिन जिस प्रकार से शिवराज सिंह चौहान जी ने जिला कलेक्टर के प्रति अशोभनीय, अमर्यादित टिप्पणी की और उन्हें खुलेआम धमकाया...निश्चित तौर पर यह घोर आपत्तिजनक है और आचार संहिता का उल्लंघन है।’’