A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 अभिनेता सनी देओल बीजेपी में शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

अभिनेता सनी देओल बीजेपी में शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

बीजेपी जिला अध्यक्ष योगेश गोगावले ने अमित शाह और सनी देओल के मुलाकात के खबर की पुष्टि की थी लेकिन उन्होंने इस मुलाकात से जुड़ी अन्य विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया था।

अभिनेता सनी देओल बीजेपी में शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव- India TV Hindi अभिनेता सनी देओल बीजेपी में शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

नई दिल्ली: एक्टर सन्नी देओल आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। खबर है कि सन्नी देओल को बीजेपी गुरदासपुर से टिकट दे सकती है। दो दिन पहले सन्नी देओल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। अमित शाह और सनी देओल के बीच ये मुलाकात 5 मिनट के लिए हुई थी लेकिन तब से ही पंजाब के अमृतसर से सनी देओल के चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। 

बीजेपी जिला अध्यक्ष योगेश गोगावले ने अमित शाह और सनी देओल के मुलाकात के खबर की पुष्टि की थी लेकिन उन्होंने इस मुलाकात से जुड़ी अन्य विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया था।

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को अमृतसर सीट से उम्मीदवार बनाया था, हालांकि जेटली को कांग्रेस के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह से हार मिली थी। इसके पहले इस सीट से नवजोत सिंह सिद्धू 2004 और 2009 में बीजेपी टिकट पर जीत हासिल कर चुके हैं। 

सिद्धू को 2014 में अमृतसर से बीजेपी की तरफ से टिकट नहीं मिला था, कहा जाता है कि सिद्धू के बीजेपी से इस्तीफा देने का एक बड़ा कारण ये भी था। इसके बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव के तुरंत पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था। पंजाब के सभी 10 सीटों पर मतदान अंतिम चरण में 19 मई को कराए जायेंगे। मतदान के परिणाम 23 को घोषित किए जायेंगे।