A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 #ChunavManch में बोले प्रकाश जावड़ेकर, कभी-कभी पाकिस्तान की भाषा बोलता है विपक्ष

#ChunavManch में बोले प्रकाश जावड़ेकर, कभी-कभी पाकिस्तान की भाषा बोलता है विपक्ष

इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विपक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए।

Unfortunate that Congress' language matches Pakistan, says Prakash Javadekar | India TV- India TV Hindi Unfortunate that Congress' language matches Pakistan, says Prakash Javadekar | India TV

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने विपक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए। इंडिया टीवी द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि विपक्ष कभी-कभी ऐसी भाषा बोलता है जो पाकिस्तान सरकार की भाषा से मेल खाती है। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले चुनावों में एनडीए 2014 से भी ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पर पिछले 5 सालों में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप न होना हमारी जीत है।

राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए जावड़ेकर ने कहा, ‘पाकिस्‍तान के आतंकी शिवरों पर वायु सेना के बाद विपक्ष द्वारा सवाल उठाया जाना बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है। कांग्रेस सहित विपक्ष को भारतीय सेना पर भरोसा नहीं है।  कभी कभी विपक्ष की भाषा पाकिस्‍तान की सरकार की भाषा से मेल खाती है।’ जावड़ेकर ने कहा कि 2008 में मुंबई हमलों से पूरा देश हिल गया था लेकिन फिर भी तत्कालीन सरकार ने सेना को पाकिस्तान स्थित आतंकी अड्डों को खत्म करने की परमिशन नहीं दी। उन्होंने कहा, ‘पुलवामा हमलों के बाद PM मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी। यह नेतृत्व का फर्क है।

‘मिशन शक्ति’ के बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘इसके लिए मनमोहन जी से 2010 में ही परमिशन मांगी गई थी। उस समय परमिशन मिल जाती तो 2012-13 में ही हमारी क्षमता का पता चल जाता। हम आज कोई सैटलाइट गिरा सकते हैं तो कुछ और चीज भी उड़ा सकते हैं। यह देश के गौरव की बात है, वोट देने की बात नहीं।’ कांग्रेस पर मेहनतकश लोगों के अपमान का आरोप लगाते हुए जावड़ेकर ने कहा, 'कांग्रेस मेहनतकश भारतीयों का मजाक उड़ाती है क्योंकि वह खुद कभी काम नहीं करती। उन्होंने पहले भी चाय वालों, पकौड़े वालों का मजाब उड़ाया है और अब चौकीदार का मजाक उड़ा रही है।'