A
Hindi News चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव 2019 Vellore election result 2019: वेल्लोर लोकसभा सीट पर भी DMK का कब्जा, कड़े मुकाबले में AIADMK को हराया

Vellore election result 2019: वेल्लोर लोकसभा सीट पर भी DMK का कब्जा, कड़े मुकाबले में AIADMK को हराया

वेल्लोर सीट के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 14.32 लाख मतदाता हैं। इनमें से 71.51 फीसदी मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया

 Vellore election result 2019- India TV Hindi  Vellore election result 2019

वेल्लोर। तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट के लिए हुए चुनाव का परिणाम आ गया है। वेल्लोर लोकसभा सीट पर भी DMK ने बाजी मारी है, इस सीट पर DMK प्रत्याशी ने AIADMK प्रत्याशी को 8141 वोटों से हराया है। अप्रैल में राज्य की अन्य सीटों के साथ चुनाव होने थे, लेकिन यहां आयकर विभाग के छापों में नकदी बरामद होने के बाद चुनाव रद्द कर दिया गया। इस सीट पर पांच अगस्त को मतदान हुआ।

वेल्लोर सीट के अंतर्गत छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 14.32 लाख मतदाता हैं। इनमें से 71.51 फीसदी मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। इस सीट के लिए कुल 28 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला अन्नाद्रमुक के ए सी षणमुगम और द्रमुक के डी एम कातिर आनंद के बीच था।