A
Hindi News चुनाव 2024 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 Chunav Manch: मैं 7 बार का विधायक हूं, टिकट तो मेरा भी पक्का नहीं है: जयंत मलैया

Chunav Manch: मैं 7 बार का विधायक हूं, टिकट तो मेरा भी पक्का नहीं है: जयंत मलैया

अगले महीने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। इसके ठीक एक महीने पहले इंडिया टीवी ने अपने खास कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ के जरिए सूबे की राजनीतिक गतिविधियों पर नजर डालने की कोशिश की।

Chunav Manch: I don't know whether I'll get ticket or not, says Jayant Malaiya- India TV Hindi Chunav Manch: I don't know whether I'll get ticket or not, says Jayant Malaiya

भोपाल: अगले महीने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। इसके ठीक एक महीने पहले इंडिया टीवी ने अपने खास कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ के जरिए सूबे की राजनीतिक गतिविधियों पर नजर डालने की कोशिश की। इस कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने अपनी रणनीतियों और नीतियों के बारे में बताया। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया और कांग्रेस प्रवक्ता रंजीत रंजन ने भी जनता के सामने अपनी बात रखी। एक तरफ रंजीत ने जहां शिवराज सरकार पर कुशासन का आरोप लगाया, वहीं जयंत ने अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा की।

रंजीत रंजन ने शिवराज सरकार के साथ-साथ मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2014 में सोशल मीडिया मोदी सरकार ले आई, मोदी जी के 2014 और आज के भाषण में काफी अंतर है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता के बारे में सवाल करना ही भगवा दल का अजेंडा है। दूसरी तरफ जयंत मलैया ने बातों-बातों में इशारा दिया कि इन चुनावो में भाजपा की तरफ से किसी का टिकट पक्का नहीं है। 

उन्होंने कहा, ‘टिकट का कटना या मिलना संगठन के हाथ में होता है। हर बार कुछ लोगों के टिकट कटते हैं। मेरा भी कुछ पक्का नहीं है, 7 बार का विधायक हूं अब देखना है कि टिकट मिलता है कि नहीं।’ साथ ही अपनी सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए मलैया ने कहा, ‘हमने सवा लाख किलोमीटर नई सड़क बनाई या उसका रिनुअल किया। कांग्रेस के समय 7.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई होती थी, जिसे बढ़ाकर हमने 42 लाख हेक्टेअर किया है। हम बिजली के उत्पादन को 4.5 हजार से 18.5 हजार मेगावाट तक लेकर गए हैं।’