A
Hindi News चुनाव 2024 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस के 150 उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार

मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस के 150 उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने बताया कि पार्टी 150 उम्मीदवारों के नाम का चयन कर लिया है और सभी उम्मीदवारों के चयर का फैसला सर्वसम्मति से हुआ है।

Congress has finalised 150 candidates for Madhya Pradesh assembly polls- India TV Hindi Congress has finalised 150 candidates for Madhya Pradesh assembly polls

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन का काम शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने बताया कि पार्टी 150 उम्मीदवारों के नाम का चयन कर लिया है और सभी उम्मीदवारों के चयर का फैसला सर्वसम्मति से हुआ है। राज्य में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं।

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे, राज्य में चुनाव की अधिसूचना 2 नवंबर को जारी होगी  और नामांकन भरने की अंतिम तिथि 9 नवंबर होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में इस बार 5.03 करोड़ मतदाता हैं।

राज्य में पिछले 15 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस बार कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए अपनी तरफ से पूरा जोर लगा रही है। पिछली 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को 230 में से 165 सीटों पर जीत मिली थी जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार 58 सीटों पर जीते थे। पिछली बार कांग्रेस को 36.68 प्रतिशत वोट मिले थे और बीजेपी को 44.88 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे, 6.29 प्रतिशत वोट बहुजन समाज पार्टी को मिले थे।