A
Hindi News चुनाव 2024 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 मध्‍य प्रदेश: वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता सत्‍यव्रत चतुर्वेदी के बेटे ने सपा की टिकट से भरा पर्चा

मध्‍य प्रदेश: वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता सत्‍यव्रत चतुर्वेदी के बेटे ने सपा की टिकट से भरा पर्चा

सत्यव्रत चतुर्वेदी के बेटे नितिन ने आज समाजवादी पार्टी की ओर से पर्चा भरा है।

<p>Satyavrat Chaturvedi</p>- India TV Hindi Satyavrat Chaturvedi

मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के दिग्‍गजों के बीच घमासान मचा है। इसी बीच वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता सत्‍यव्रत चतुर्वेदी अपने बेटे को ही पार्टी का टिकट नहीं दिला पाए। ऐसे में सत्‍यव्रत चतुर्वेदी के बेटे नितिन ने आज समाजवादी पार्टी की ओर से पर्चा भरा है। नितिन चतुर्वेदी ने मध्‍य प्रदेश की राजनगर सीट से समाजवादी पार्टी के नेता के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।

इस संबंध में  कांग्रेसी नेता सत्‍यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि मैने कांग्रेस नहीं छोड़ी है और न ही कांग्रेस की विचारधारा। अगर कांग्रेस ने 15 साल तक कोई गलती की और उस गलती को दोहराया जा रहा है तो अन्‍याकरना जितना बड़ा पाप है तो उतना बड़ा पाप अन्‍याय सहना भी है।