A
Hindi News चुनाव 2024 महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019 Baramati Vidhan Sabha Chunav Results Live Updates: बारामती में 1,65,265 वोटों से जीते एनसीपी के अजित पवार, भाजपा प्रत्याशी को हराया

Baramati Vidhan Sabha Chunav Results Live Updates: बारामती में 1,65,265 वोटों से जीते एनसीपी के अजित पवार, भाजपा प्रत्याशी को हराया

महाराष्ट्र की बारामती विधानसभा सीट पुणे जिले में है। इस सीट पर हमेशा से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) मुखिया शरद पवार के परिवार का कब्जा रहा है। इस बार भी यह सीट एनसीपी ने जीत ली है।

<p>Baramati Vidhan Sabha Results Live Updates</p>- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Baramati Vidhan Sabha Results Live Updates

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की बारामती विधानसभा सीट पुणे जिले में है। इस सीट पर हमेशा से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) मुखिया शरद पवार के परिवार का कब्जा रहा है। इस सीट पर इस बार भी पवार परिवार का कब्जा हो गया है, यहां एनसीपी के अजित पवार ने भाजपा प्रत्याशी को 1 लाख 65 हजार 265 मतों से हरा दिया है। अजित पवार को बारामती में 1 लाख 95 हजार 641 वोटो मिले।

बता दें कि पहले इस सीट का प्रतिनिधित्व NCP मुखिया शरद पवार करते थे लेकिन फिर 1991 से अजित पवार लगातार यहां से विधायक चुने जा रहे हैं। साल 2014 विधानसभा चुनावों में अजित पवार को 150588 वोट मिले थे। वहीं, बीजेपी के प्रभाकर दादाराम गावड़े को 60797 वोट मिले थे।