A
Hindi News चुनाव 2024 महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019 भागवत, पवार और गडकरी ने महाराष्ट्र चुनाव में किया मतदान

भागवत, पवार और गडकरी ने महाराष्ट्र चुनाव में किया मतदान

फडणवीस, उनकी पत्नी अमृता और मां सरिता ने नागपुर के धर्मपेट में अपना मत डाला। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी नागपुर में मतदान किया।

<p>भागवत, पवार और गडकरी...- India TV Hindi Image Source : PTI भागवत, पवार और गडकरी ने महाराष्ट्र चुनाव में किया मतदान

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों के लिये सोमवार को हुए चुनाव के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार समेत कई हस्तियों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व वाला भाजपा-शिवसेना गठबंधन राज्य में दूसरी बार सत्ता में वापसी की कोशिश में है।

करीब आठ करोड़ 99 लाख मतदाता राज्य में 235 महिलाओं समेत 3237 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत का फैसला कर रहे हैं। फडणवीस, उनकी पत्नी अमृता और मां सरिता ने नागपुर के धर्मपेट में अपना मत डाला। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी नागपुर में मतदान किया।

Image Source : PTIVoters stand in queues to cast their votes during Maharashtra Assembly Election, at Taloja in Navi Mumbai.

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य व तेजस ठाकरे ने मुंबई के बांद्रा में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। शिवसेना की युवा शाखा के प्रमुख आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। वह चुनावी मैदान में उतरने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं।

Image Source : PTIShiv Sena Chief Uddhav Thackeray, wife Rashmi and sons Aditya Aditya and Tejas Thackeray show their finger marked with indelible ink after casting vote during Maharashtra Assembly elections, in Mumbai.

पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और अशोक चव्हाण ने क्रमश: सोलापुर और नांदेड़ में मतदान किया। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, पूर्व कांग्रेस सांसद मिलिंद देवड़ा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुंबई में अपना मत डाला वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में मतदान किया।

Image Source : PTINCP chief Sharad Pawar, his son-in-law Sadanand Sule and grand-daughter Revati Sule show their fingers marked with indelible ink after casting votes for Maharashtra Assembly elections, in Mumbai.

बॉलीवुड कलाकारों की बात करें तो आमिर खान, माधुरी दीक्षित, नसीरुद्दीन शाह ने मुंबई में सुबह ही मतदान किया। अभिनेता रितेश देशमुख और पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर जिले के बाबलगांव में अपने परिवार के साथ मतदान किया। लातूर में उनके भाई अमित और धीरज कांग्रेस की टिकट पर क्रमश: लातूर शहर और लातूर ग्रामीण से उम्मीदवार हैं।

Image Source : PTISRK & his wife Gaur, Aamir Khan & Dia Mirza after casting their vote.

फिल्मकार कुणाल कोहली, अभिनेता से भाजपा सांसद बने रवि किशन, वरिष्ठ अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर और पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने भी मुंबई में मतदान किया।

Image Source : PTICricket icon Sachin Tendulkar, his wife Anjali and their son Arjun after casting their vote.

राकांपा नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने पुणे जिले के बारामती में मतदान किया। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष हरीभाऊ बागड़े ने औरंगाबाद जिले में मतदान किया। राज्य आवासन मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल और उनके परिवार के सदस्यों ने अहमदनगर के शिरडी में मतदान किया।

Image Source : PTINationalist Congress Party leader Ajit Pawar and his family members after casting their vote.