A
Hindi News चुनाव 2024 महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019 Chinchwad Vidhan Sabha Results: BJP के लक्ष्मण पांडुरंग ने निर्दलीय प्रत्याशी राहुल तानाजी को हराया

Chinchwad Vidhan Sabha Results: BJP के लक्ष्मण पांडुरंग ने निर्दलीय प्रत्याशी राहुल तानाजी को हराया

महाराष्ट्र की चिंचवड विधानसभा सीट पुणे जिले और मावल लोकसभा क्षेत्र में आती है। इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली हैष यहां भाजपा के लक्ष्मण पांडुरंग 38498 वोटों से जीते।

Chinchwad Vidhan Sabha Results Live Updates- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Chinchwad Vidhan Sabha Results Live Updates

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की चिंचवड विधानसभा सीट पुणे जिले और मावल लोकसभा क्षेत्र में आती है। इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी जीत गए हैं। यहां भाजपा के लक्ष्मण पांडुरंग ने निर्दलीय प्रत्याशी राहुल ताजाजी पर करीब 38 हजार 398 वोटों से हराया। भाजपा प्रत्याशी को यहां 150488 वोट मिले जबकि राहुल तानाजी को 111994 वोट मिले। 

साल 2009 के विधानसभा चुनावों में लक्ष्मण पांडुरंग ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। अगले चुनाव (2014) में वो BJP उम्मीदवार के तौर पर लड़े और उन्हें 1 लाख 23 हजार 786 वोट (45.39%) मिले। शिवसेना के उम्मीदवार राहुल तानाजी दूसरे नंबर पर रहे थे, उन्हें 63 हजार 489 (23.28%) वोट मिले थे। वहीं, 2009 के चुनावों में लक्ष्मण पांडुरंग को 78 हजार 741 वोट मिले थे, लेकिन बड़ी बात यह है कि 2009 में पांडुरंग ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। तब भी शिवसेना के श्रीरंग चंदू 72 हजार 166 वोटों के नंबर दो स्थान पर रहे थे।