A
Hindi News चुनाव 2024 महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आज जारी करेगी कांग्रेस

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आज जारी करेगी कांग्रेस

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन का अंतिम दिन 4 अक्तूबर है और किसी भी मुख्य राजनीतिक दल ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है

Congress candidates list today- India TV Hindi Image Source : FILE Congress candidates list today

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आज जारी होने वाली है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन का अंतिम दिन 4 अक्तूबर है और किसी भी मुख्य राजनीतिक दल ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है। महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। 

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए जो चुनाव कार्यक्रम निर्धारित किया हुआ है उसके मुताबिक शुक्रवार 27 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी, 4 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है, 5 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, 7 अक्तूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे, 19 अक्तूबर को चुनाव प्रचार खत्म होगा और 21 अक्तूबर को मतदान होगा। मतगणना 24 अक्तूबर को की जाएगी।