A
Hindi News चुनाव 2024 महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019 महाराष्ट्र में BJP ने घोषित किए कुल 150 प्रत्याशी, विनोद तावड़े और एकनाथ खड़से को टिकट नहीं

महाराष्ट्र में BJP ने घोषित किए कुल 150 प्रत्याशी, विनोद तावड़े और एकनाथ खड़से को टिकट नहीं

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है।

<p>BJP </p>- India TV Hindi BJP 

महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्‍ट में बीजेपी ने 7 उम्‍मीदवारों को जगह दी गई है। कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 150 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है लेकिन पार्टी ने अपने दो कदावर नेता विनोद तावड़े और एकनाथ खड़से को टिकट नहीं दिया है। हालांकि एकनाथ खड़से की जगह उनकी बेटी रोहिणी खड़से को मुक्‍ताईनगर सी से टिकट दिया गया है। 

विनोद तावड़े की जगह बोरीवली से सुनील राणे को टिकट दिया गया है, सुनील राणे पूर्व मुख्यमंत्री नाराणय राणे के बेटे हैं। आज जारी की गई सूची में कोलाबा से राहुल नार्वेकर का नाम शामिल किया गया है। इस सीट से राज पुरोहित का नाम काट दिया गया है। घाटकोपर ईस्ट में 6 बार से लगातार विधायक और पूर्व मंत्री प्रकाश मेहता का भी नाम कटा उनकी जगह पराग शाह को टिकट मिला।