A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज हम कांग्रेस का कचरा नहीं लेना चाहते, वरना शाम तक 25 विधायक और 3 सांसद AAP में आ जाएंगे: केजरीवाल

हम कांग्रेस का कचरा नहीं लेना चाहते, वरना शाम तक 25 विधायक और 3 सांसद AAP में आ जाएंगे: केजरीवाल

पंजाब विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर हैं और मंगलवार को उन्होंने अमृतसर में एक संवाददाता सम्मेलन किया। संवाददाता सम्मेलन के दौरान ही केजरीवाल ने यह बयान दिया है।

<p>अमृतसर में संवाददाता...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV अमृतसर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल

अमृतसर: आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वे कांग्रेस पार्टी का कचरा अपनी पार्टी में नहीं लेना चाहते, और अगर कांग्रेस का कचरा लेना शुरू कर दें तो शाम तक 25 कांग्रेस विधायक आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाएंगे। पंजाब विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर हैं और मंगलवार को उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उस समय यह जबाव दिया जब उनसे पूछा गया कि उनकी पार्टी से कुछ लोग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। 

सवालों का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हर पार्टी में होता है कि जिसको टिकट नहीं मिलता वे नाराज हो जाते हैं, उनको मनाने की कोशिश होती है, कुछ लोग मान जाते हैं और कुछ नाराज हो जाते हैं, कांग्रेस में भी बहुत सारे लोग हमारे संपर्क में हैं, पर हम उनका कचरा लेना नहीं चाहते, अगर हम उनका कचरा लेना चालू कर दें, आज शाम तक 25 कांग्रेस के विधायक हमारी पार्टी में आ जाएंगे, अगर यह कॉन्पिटीशन ही करना है, कि उनके कितने और हमारे कितने हैं, हमारे तो 2 ही गए हैं, उनको मैं चैलेंज कर रहा हूं, 25 विधायक और 2-3 सांसद हमारे संपर्क में हैं वो आना चाह रहे हैं।"

अरविंद केजरीवाल से जब यह पूछा गया कि पंजाब में उनकी पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा तो उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित होने पर चुनाव फिर ऊपर ऊपर ही जाता है वह फिर नीचे नहीं आ सकता, जो पार्टी चुनाव के पहले मुख्यमंत्री घोषित करती है वह बिल्कुल चुनाव के करीब आने पर करती है, पिछली बार कैप्टन साहब को एक हफ्ता पहले कांग्रेस ने मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया था, अभी तक कांग्रेस पार्टी ने इस साल न तो सिद्धू जी का नाम लिया न चन्नी साहब का, यूपी में बीजेपी का सीएम कैंडिटेट कौन होगा पता नहीं है, उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस का कैंडिडेट कौन होगा पता नहीं है, गोवा में पता नहीं, अभी तक किसी ने घोषणा नहीं की है, बाकियों से पहले घोषित कर देंगे हम।"