A
Hindi News लोकसभा चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज पीएम मोदी ने कोरोना से बचाव के साथ लोगों से मतदान की अपील की

पीएम मोदी ने कोरोना से बचाव के साथ लोगों से मतदान की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का पालन करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करने और लोकतंत्र के इस उत्सव को समृद्ध बनाने का आह्वान किया। 

पीएम मोदी ने कोरोना से बचाव के साथ लोगों से मतदान की अपील की - India TV Hindi Image Source : FILE पीएम मोदी ने कोरोना से बचाव के साथ लोगों से मतदान की अपील की 

नयी दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का पालन करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करने और लोकतंत्र के इस उत्सव को समृद्ध बनाने का आह्वान किया। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के आखिरी दौर का मतदान हो रहा है। मैं लोगों से आह्वान करता हूं कि वे कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव को समृद्ध करें।’’

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आठवें और अंतिम चरण के तहत राज्य की 35 सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो गया। इस चरण में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। मुर्शिदाबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की छह और कोलकाता की सात विधानसभा सीटों के लिये 11860 मतदान केंद्र पर मत डाले जा रहे हैं।

इनपुट-भाषा