A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज अखिलेश ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- उसे सिर्फ ‘जीभ चलाना’ और ‘जीप चढ़ाना’ ही आता है

अखिलेश ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- उसे सिर्फ ‘जीभ चलाना’ और ‘जीप चढ़ाना’ ही आता है

अखिलेश ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से राष्ट्रीय राजनीति की दिशा भी तय होगी और लोकतंत्र के लिए भी यह परीक्षा की घड़ी होगी।

Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav BJP, Akhilesh Yadav BJP Jeep, Akhilesh Yadav UP Assembly Election- India TV Hindi Image Source : PTI समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि उसे सिर्फ 'जीभ चलाना' और 'जीप चढ़ाना' ही आता है। शनिवार को सपा मुख्‍यालय के डाक्‍टर राम मनोहर लोहिया सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यादव ने बीजेपी सरकार के पूरे कार्यकाल को विफलताओं भरा बताते हुए कहा, 'बीजेपी सरकार की कुनीति के चलते उत्‍तर प्रदेश पिछड़ता गया और महंगाई, बेरोजगारी पर कोई नियंत्रण नहीं हुआ तथा कानून व्यवस्था बदतर होती गई।'

‘बीजेपी को 2 ही काम आते हैं’
अखिलेश ने कहा, 'सच तो यह है कि बीजेपी को 2 ही काम आते हैं: जीभ चलाना और जीप चढ़ाना। लोगों को कुचलना और उनकी आवाज को दबाना ही उनका एजेण्डा हैं।' गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को थार जीप से कुचलने और इसके बाद भड़की हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ के पुत्र आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्‍या और जान-बूझकर किसानों को कुचलने के आरोप में मामला दर्ज कराया।

'बीजेपी अजीब पार्टी है’
पुलिस ने आशीष मिश्रा और उनके सहयोगियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। सपा मुख्यालय से शनिवार को जारी बयान के अनुसार अखिलेश ने कहा है, 'बीजेपी अजीब पार्टी है जो बिना कुछ किए ही ताल ठोक रही है। बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने समाज के हर वर्ग को परेशान किया है और खुद तो कुछ किया नहीं, समाजवादी सरकार के कामों को ही अपना बताकर विज्ञापनों में छपती रही है।' अखिलेश ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से राष्ट्रीय राजनीति की दिशा भी तय होगी और लोकतंत्र के लिए भी यह परीक्षा की घड़ी होगी।

‘बीजेपी बहुत शातिर है’
सपा प्रमुख ने कार्यकर्ताओं को सजग करते हुए कहा,'बीजेपी के सम्भावित षडयंत्रों से हमें सावधान रहना है। चूंकि बीजेपी बहुत शातिर है इसलिए इस बार कोई गलती नहीं होनी चाहिए और समाजवादी कार्यकर्ताओं, नेताओं को बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूती के लिए जुटना होगा।' उन्होंने दावा किया कि समाजवादी सरकार बनने पर ही लोगों की परेशानियां दूर होंगी और किसानों-नौजवानों के हितों का संरक्षण होगा।