A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज अमित शाह EXCLUSIVE: 'पश्चिम बंगाल में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी'

अमित शाह EXCLUSIVE: 'पश्चिम बंगाल में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी'

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाएगी।

अमित शाह EXCLUSIVE: 'पश्चिम बंगाल में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी'- India TV Hindi Image Source : INDIA TV अमित शाह EXCLUSIVE: 'पश्चिम बंगाल में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी'

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि तीन फेज के चुनाव में बीजेपी 63 से 68 सीटें जीतेंगी। 

अमित शाह ने कहा-' बहुत अच्छा रिस्पॉन्स भाजपा के कैंपेन को मिल रहा है, शायद ही रोडशो के दौरान घर पर कोई रहा होगा, जिस प्रकार का रिस्पॉन्स है उससे यह तय है कि जिस दिन परिणाम घोषित होंगे उस समय 200 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनेगी। जनता विरोधियों के मुद्दों को स्वीकार नहीं कर रही है, निगेटिव कैंपेन के अलावा अब तृणमूल और कांग्रेस के पास कोई कैंपेन नहीं बचा है।' अमित शाह ने कहा- पहले तीन चरणों में हम 63 से 38 के बीच सीटें जीतेंगे, आगे के चरणों में भी हमारी लीड बढ़ती जाएगी।'

अब मंदिर जाने से कुछ नहीं होने वाला 
अमित शाह ने कहा-' मुख्यमंत्री अपना गोत्र बता रही हैं, मंत्र पढ़ रही है, कैसे देखते हैं? मंदिर जाना, मंत्र पढ़ना एक बात है और वोटबैंक की राजनीति करना अलग बात है, अभी भी वो मॉयनॉरिटी को मुस्लिम वोटर्स को माइक से अपील कर रही हैं कि मेरे साथ आइए, कि मेरे साथ एकजुट होकर एक साथ आइए, मै नहीं मानता यह लोकतांत्रिक तरीका है, अब मंदिर जाने से कुछ नहीं होने वाला बहुत देर हो चुकी है।'

परिणाम आएगा तो शायद 200 का आंकड़ा भी कम पड़ेगा
अमित शाह से जब ये सवाल किया गया कि ग्रामीण या शहरी बंगाल में कैसा रिस्पॉन्स है? उन्होंने कहा-भाजपा को दोनों जगहों पर समान रिस्पॉन्स मिल रहा है और पॉजिटिव रिस्पॉन्स है, जब परिणाम आएगा तो शायद 200 का आंकड़ा भी कम पड़ेगा, इस तरह का माहौल तो अभी दिख रहा है।'

घुसपैठियों को वोट बैंक के रूप में देखा जा रहा है
एक सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा-' घुसपैठ इसलिए हो रही है बंगाल में क्योंकि घुसपैठियों को वोट बैंक के रूप में देखा जा रहा है, बंगाल में कटमनी, सिंडिकेट, भ्रष्टाचार और राजनीतिक हिंसा पर बड़ा गुस्सा है और इसके सामने मोदी जी का जो रिकॉर्ड है उसे देखते हुए बंगाल की जनता को मोदी जी के नेतृत्व में आस दिखती है और यही हमारी विजय का मूल आधार होने वाला है।' 

नक्सलवाद काफी हद तक देश में खत्म हुआ है
वहीं नक्सली समस्या से जुड़े एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा-'नक्सलवाद काफी हद तक देश में खत्म हुआ है, लेकिन जो ओडिशा तेलंगाना और छत्तीसगढ़ का ट्रायंगल है वहां पर 9-10 जिलों में इसका ज्यादा प्रभाव है और मुझे लगता है कि कुछ अंतराल में इसपर जल्द काबू कर लिया जाएगा, सुरक्षाबलों के मनोबल में कोई गिरावट नहीं है।'