A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज यूपी में कांग्रेस का आज से बड़ा मिशन शुरू, 8,432 मस्जिदों के बाहर बांटेगी संकल्प पत्र

यूपी में कांग्रेस का आज से बड़ा मिशन शुरू, 8,432 मस्जिदों के बाहर बांटेगी संकल्प पत्र

यूपी में कांग्रेस अपना संकल्प पत्र मिशन शुरू कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम वोटर्स को साधा जा सके। कांग्रेस अपना संकल्प पत्र प्रदेश की सभी 403 विधानसभा की बड़ी मस्जिदों के बाहर बांटेगी।

<p>यूपी में कांग्रेस का...- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE PHOTO) यूपी में कांग्रेस का आज से बड़ा मिशन शुरू, 8,432 मस्जिदों के बाहर बांटेगी संकल्प पत्र

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुसलमानों को फिर से अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस आज से बड़ा मिशन शुरू करने जा रही है। यूपी में कांग्रेस अपना संकल्प पत्र मिशन शुरू कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम वोटर्स को साधा जा सके। कांग्रेस अपना संकल्प पत्र प्रदेश की सभी 403 विधानसभा की बड़ी मस्जिदों के बाहर बांटेगी। करीब 8 हजार 432 मस्जिदों के बाहर संकल्प पत्र बांटने की तैयारी है, हर जुमे की नमाज़ के दिन मस्जिदों के बाहर ये संकल्प पत्र बांटे जाएंगे। कांग्रेस का ये महाअभियान आज से 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस मिशन के जरिये कांग्रेस 25 लाख लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेगी।

मुसलमानों के लिए कांग्रेस के 16 संकल्प क्या हैं?
1. CAA-NRC विरोधी आंदोलन के मुकदमे वापस होंगे-मुआवजा मिलेगा
2. राजस्थान की तर्ज पर मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाया जाएगा
3. बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली, कांग्रेस के जमाने के कताई मिल खोले जाएंगे
4. मनमोहन सरकार में बुनकरों के लिए जारी 2350 करोड़ रुपये खर्च होंगे
5. एसपी सरकार में बंद टैनरी खोले जाएंगे, लाइसेंस प्रक्रिया आसान करेंगे
6. अंबेडकर हॉस्टल की तर्ज पर हर जिले में मौलाना आजाद हॉस्टल खोले जाएंगे
7. अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी
8. मदरसा शिक्षकों के वेतन के लिए केंद्र पर दबाव, नौकरी पक्की की जाएगी
9. 30 सालों में वक्फ की संपत्तियों में हुई धांधली की जांच, दोषियों को सजा
10. पसमांदा तबकों के विकास के लिए राज्य पसमांदा आयोग बनाया जाएगा
11. विधान परिषद में दस्तकार वर्ग के सदस्य को नॉमिनेट किया जाएगा
12. अखिलेश सरकार में हुए दंगों की जांच और दोषियों को सजा दी जाएगी
13. कानपुर दंगे पर माथुर कमीशन की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी
14. हर कमिश्नरी में एक यूनानी मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा
15. अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में पुलिस भर्ती के लिए स्पेशल कैंप
16. गो अधिनियम में बेगुनाह पाए गए लोगों को मुआवजा दिया जाएगा

आपको बता दें कि यूपी में मुस्लिम वोट बड़ा फैक्टर है। यहां करीब 19 फीसदी मुस्लिम आबादी है जिनका असर 143 सीटों पर है। मुस्लिम वोटबैंक पर पहले कांग्रेस का कब्जा हुआ करता था लेकिन अब यूपी के मुसलमान समाजवादी पार्टी के पाले में नजर आते हैं। इस बार तो ओवैसी की पार्टी भी मुस्लिम बाहुल्य वाली सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान बना रही है। 70 सीटों पर 20 से 30% मुस्लिम वोट हैं तो 75 सीटों पर करीब 39 से 45 फीसदी मुस्लिम वोट हैं।