A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज बंगाल विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, G-23 के इस नेता को दी जगह

बंगाल विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, G-23 के इस नेता को दी जगह

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। गौरतलब है कि इस लिस्ट में कांग्रेस के असंतुष्ट 23 नेताओं में से मनीष तिवारी को जगह दी गई है।

बंगाल विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, G-23 के इस नेता को दी जगह- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO बंगाल विधानसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, G-23 के इस नेता को दी जगह

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत 30 नेताओं को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि इस लिस्ट में कांग्रेस के असंतुष्ट 23 नेताओं में से मनीष तिवारी को जगह दी गई है, बाकी असंतुष्ट नेताओं के नाम लिस्ट से नदारद हैं। गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज बब्बर जैसे नेताओं के नाम लिस्ट में नहीं हैं।

जानिए कौन-कौन करेगा बंगाल में प्रचार

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कांग्रेस की इस लिस्ट में सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी, बीके हरिप्रसाद, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, जतिन प्रसाद, सुबोधकांत सहाय, मनीष तिवारी, आरपीएन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, अभिजीत मुखर्जी (पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे) और मोहम्मद अजहरुद्दीन सरीखे नेताओं को शामिल किया गया है। वहीं बंगाल में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने वालों में अब्दुल मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंसी, एएच खान चौधरी, दीपेन्द्र हुड्डा, आचार्य प्रमोद कृष्णनम, आलमगीर आलम, बीपी सिंह, इमरान प्रतापगढ़ी के नाम भी शामिल हैं।

Image Source : TwitterCongress star campaigners for west bengal assembly elections

जानिए कांग्रेस के जी-23 के बारे में 

कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं में गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, राज बब्बर, मिलिंद देवड़ा, भूपिंदर सिंह हुड्डा, मनीष तिवारी, वीरप्पा मोइली, पीजे कुरियन, संदीप दीक्षित, जितिन प्रसाद, रेणुका चौधरी, विवेक तन्खा, मुकुल वासनिक, अरविंदर सिंह लवली जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं। इन्हें जी-23 का सदस्य कहा जाता है। इस बार की लिस्ट में मनीष तिवारी को जगह मिली है।