A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज 'ममता दीदी नंदीग्राम में चुनाव हार रही हैं', कूच बिहार की जनसभा में बोले अमित शाह

'ममता दीदी नंदीग्राम में चुनाव हार रही हैं', कूच बिहार की जनसभा में बोले अमित शाह

 गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के कूच विहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ममता दीदी पश्चिम बंगाल में तानाशाही, तोलाबाजी और तुष्टिकरण के थ्री टी मॉडल पर सरकार चला रही हैं लेकिन केंद्र में मोदी जी विकास, विश्वास और व्यापार के थ्री वी के मॉडल पर सरकार चला रहे हैं।  

'ममता दीदी नंदीग्राम में चुनाव हार रही हैं', कूच बिहार की जनसभा में बोले अमित शाह- India TV Hindi Image Source : ANI/TWITTER 'ममता दीदी नंदीग्राम में चुनाव हार रही हैं', कूच बिहार की जनसभा में बोले अमित शाह

कूचबिहार: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के कूच विहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ममता दीदी पश्चिम बंगाल में तानाशाही, तोलाबाजी और तुष्टिकरण के थ्री टी मॉडल पर सरकार चला रही हैं लेकिन केंद्र में मोदी जी विकास, विश्वास और व्यापार के थ्री वी के मॉडल पर सरकार चला रहे हैं।  गृह मंत्री अमित शाह ने कूचबिहार जिले में सीतलकूची की रैली में कहा कि ममता दीदी ने उत्तर बंगाल के साथ हमेशा अन्याय किया ।  भाजपा उत्तर बंगाल के विकास पर सालाना 2,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी । उन्होंने कहा कि ममता दीदी नंदीग्राम में चुनाव हार रही हैं।

अमित शाह ने कहा-'दीदी के मन में आप लोगों की चिंता नहीं है बल्कि उनके मन में भतीजे की चिंता है। वो अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं। दीदी भतीजा कल्याण में विश्वास करती हैं और मोदी जी उत्तर बंगाल के कल्याण में विश्वास करते हैं।'

गृह मंत्री शाह ने कहा-'दीदी को उत्तर बंगाल की कोई चिंता नहीं है, उन्होंने न कनेक्टिविटी, न सड़क, न स्वास्थ्य पर ध्यान दिया और यहां पर तंबाकू का उत्पादन बहुत अच्छा होता है लेकिन तंबाकू का रेट किसानों को अच्छा मिले इसके लिए भी दीदी ने कुछ नहीं किया।'

अमित शाह ने कहा-' दीदी ने उ.बंगाल में हमेशा अन्याय किया है इसलिए दीदी आपसे डरती है।कल नंदीग्राम में तय हो गया कि वो वहां से हार रही हैं।बाद में उनके सलाहकार ने उनसे पूछा कि आप कहां लड़ेगी तो उन्होंने कहा कि उ.बंगाल के अलावा कहीं से भी लड़ा दो,उ. बंगाल वाले मुझे नहीं जीताएंगे।'