A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज बंगाल में बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानिए मिथुन सहित कौन-कौन संभालेगा प्रचार की कमान

बंगाल में बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानिए मिथुन सहित कौन-कौन संभालेगा प्रचार की कमान

चुनाव में पूरी ताकत के साथ प्रचार के करने के लिए मशहूर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह के साथ मिथुन चक्रवर्ती सहित कई बंगाली चेहरों को जगह दी गई है।

mithun chakraborty narendra modi amit shah among bjp star campaigners for BJP elections बंगाल में बी- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बंगाल में बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानिए मिथुन सहित कौन-कौन संभालेगा प्रचार की कमान

कोलकाता. पश्चिम बंगाल चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी दलों ने अपने नेताओं को रण में उतार दिया है। चुनाव में पूरी ताकत के साथ प्रचार के करने के लिए मशहूर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह के साथ मिथुन चक्रवर्ती सहित कई बंगाली चेहरों को जगह दी गई है। आइए आपको बताते हैं कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के लिए पहले चरण में कौन-कौन बतौर स्टार कैंपनेर करेगा प्रचार।

पढ़ें- हरियाणा में खट्टर की अग्नि परीक्षा, क्या JJP के विधायक बन जाएंगे मुसीबत?
पढ़ें- महाशिवरात्रि से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने retweet किया ये वीडियो, आप भी हो जाएंगे इन सिंगर्स के फैन

  1. नरेंद्र मोदी
  2. जेपी नड्डा
  3. राजनाथ सिंह
  4. अमित शाह
  5. नितिन गडकरी
  6. अजुर्न मुंडा
  7. धर्मेंद्र प्रधान
  8. स्मृति ईरानी
  9. कैलाश विजयवर्गीय
  10. शिव प्रकाश
  11. मुकुल रॉय
  12. दिलीप घोष
  13. योगी आदित्यनाथ
  14. शिवराज सिंह चौहान
  15. फग्गन सिंह कुलस्ते
  16. मनसुखभाई मांडविया
  17. जुअल ओरम
  18. सुभेंदु अधिकारी
  19. राजीब बनर्जी
  20. अरविंद मेनन
  21. बाबलु सुप्रियो
  22. अमित मालवीय
  23. देबाश्री दौधरी
  24. नरोत्तम मिश्रा
  25. बाबुल मरांडी
  26. रघुबर दास
  27. शहनवाज हुसैन
  28. मनोज तिवारी
  29. रूपा गांगुली
  30. लोकेट चटर्जी
  31. राजू बनर्जी
  32. अमित्व चक्रोवर्ती
  33. ज्योतिर्मय सिंह महतो
  34. सुभाष सरकार
  35. मिथुन चक्रवर्ती
  36. कुनार हेमब्राम
  37. यश दासगुप्ता
  38. सब्रांति चटर्जी
  39. पायल सरकार
  40. हीरेन चटर्जी

पढ़ें- दरोगा के बेटे ने साथियों के साथ किया गैंगरेप! कक्षा 8 में पढ़ती है लड़की
पढ़ें- Ayushman Card PMJAY: आज से शुरू हो रहा है आयुष्मान पखवाड़ा, जानिए कैसे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड