A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज राजस्थान में पंचायत चुनाव: शुक्रवार को होगा पहले चरण का मतदान, करीब 60000 प्रत्याशी मैदान में

राजस्थान में पंचायत चुनाव: शुक्रवार को होगा पहले चरण का मतदान, करीब 60000 प्रत्याशी मैदान में

राजस्थान में पंचायत चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 87 पंचायत समिति की 2726 ग्राम पंचायतों के 26800 वार्डों के लिए मतदान होगा।

<p>Rajasthan Panchayat Elections</p>- India TV Hindi Rajasthan Panchayat Elections

जयपुर। राजस्थान में पंचायत चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 87 पंचायत समिति की 2726 ग्राम पंचायतों के 26800 वार्डों के लिए मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि 87 पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 93 लाख 20684 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। जिनमें से 48 लाख 49232 पुरुष और 44 लाख 71405 महिलाएं मतदाता शामिल हैं।

मेहरा ने बताया कि सरपंच पद के लिए 17242 तो पंच के लिए 42 हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण के चुनाव में 11 हजार से ज्यादा ईवीएम मशीनों के द्वारा चुनाव करवाए जाएंगे। सभी पंचायतों में स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 31 भारतीय प्रशासनिक और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को लगाया गया है।

इसके बाद, 22 जनवरी को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में सरपंच के पद के लिए 15334 और पंच के पद के लिए 43376 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। दूसरे चरण में 25 जिलों में 21 सरपंच और 7466 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं।