A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Rajasthan Urban Local Body Elections: राजस्थान में नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस का दबदबा

Rajasthan Urban Local Body Elections: राजस्थान में नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस का दबदबा

राजस्थान में 49 नगर निकायों में 2,100 से अधिक पार्षदों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस का दबदबा रहा। पार्टी कुल मिलाकर 900 से अधिक वार्डो में जीती और कई प्रमुख जगहों पर उसका बोर्ड बनना तय है।

Rajasthan Urban Local Body Elections- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Rajasthan Urban Local Body Elections

जयपुर: राजस्थान में 49 नगर निकायों में 2,100 से अधिक पार्षदों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस का दबदबा रहा। पार्टी कुल मिलाकर 900 से अधिक वार्डो में जीती और कई प्रमुख जगहों पर उसका बोर्ड बनना तय है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे उनकी सरकार के काम पर जनादेश बताया है। राज्य निर्वाचन विभाग की वेबसाइट के अनुसार परिणाम आने के बाद सभी 2,105 वार्डों में स्थिति साफ हो गई है। इन परिणाम के अनुसार कुल मिलाकर बात की जाए तो कांग्रेस के 961, भाजपा के 737, बसपा के 16, माकपा के तीन, एनसीपी के दो प्रत्याशी जीते हैं। परिणामों में रोचक बात यह है कि 386 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है जो कई जगह बोर्ड बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।

 

 

Live updates : Rajasthan Urban Local Body Elections Live Updates

  • 5:07 PM (IST) Posted by Khushbu

    राज्य निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध परिणाम के अनुसार कुल मिलाकर कांग्रेस के 961, भाजपा के 737, निर्दलीय 386, बसपा के 16 व माकपा के 3 और एनसीपी के 2 प्रत्याशी जीत दर्ज कर चुके हैं।

  • 3:32 PM (IST) Posted by Khushbu

    अभी तक के आए नतीजों में 726 वार्ड में भारतीय जनता पार्टी, 935 वार्ड में कांग्रेस और 379 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी आगे

  • 3:31 PM (IST) Posted by Khushbu

    बीकानेर नगर निगम के 80 वार्डों में से 39 पर बीजेपी और 26 पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे, 12 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी आगे
     

  • 2:06 PM (IST) Posted by Khushbu

    अभी तक के आए नतीजों में 642 वार्ड में भारतीय जनता पार्टी, 851 वार्ड में कांग्रेस और 339 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी आगे

  • 2:05 PM (IST) Posted by Khushbu

    पाली जिले की पाली नगर परिषद के 65 वार्डों में से 29 पर बीजेपी और 22 पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे, 14 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी आगे

  • 2:03 PM (IST) Posted by Khushbu

    हनुमानगढ़ की हनुमानगढ़ नगर परिषद के 60 वार्डों में से 18 पर बीजेपी और 36 पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे, 6 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी आगे

  • 2:02 PM (IST) Posted by Khushbu

    भरतपुर जिले की भरतपुर नगर निगम के 65 वार्डों में से 23 पर बीजेपी, 3 पर बसपा और 18 पर कांग्रेस आगे, 22 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी आगे

  • 2:00 PM (IST) Posted by Khushbu

    जैसलमेर नगर परिषद के 45 वार्डों में से 20 पर बीजेपी और 21 पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे, 4 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी आगे

  • 1:58 PM (IST) Posted by Khushbu

    बीकानेर नगर निगम के 80 वार्डों में से 10 पर बीजेपी और 7 पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे, 4 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी आगे

  • 1:49 PM (IST) Posted by Khushbu

    बांसवाड़ा जिले की बांसवाड़ा नगर परिषद के 60 वार्डों में से 21 पर बीजेपी और 36 पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे, 3 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी आगे

  • 1:33 PM (IST) Posted by Khushbu

    सीकर जिले की सीकर नगर परिषद के 65 वार्डों में से 18 पर बीजेपी और 36 पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे, 10 वार्डों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे

  • 1:15 PM (IST) Posted by Khushbu

    उदयपुर जिले की उदयपुर नगर पालिका के 70 वार्डों में से 41 पर बीजेपी और 15 वार्डों पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे

  • 1:12 PM (IST) Posted by Khushbu

    सिरोही जिले की सिरोही नगर परिषद के 35 वार्डों में से 9 पर बीजेपी और 22 पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे, 4 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी आगे
     

  • 1:01 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    अलवर जिले की भिवाड़ी नगर परिषद के 60 वार्डों में से 23-23 पर भाजपा और कांग्रेस तथा 12 वार्डों में निर्दलीय आगे

  • 12:57 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    अलवर नगर परिषद के 65 वार्डों में से 26 पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी आगे और 19 पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे, 19 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी आगे

  • 12:55 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    अजमेर जिले की पुष्करनगर पालिका के 25 वार्डों में से 14 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी और 9 वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी आगे

  • 12:54 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    अजमेर जिले की बांसवाड़ा पालिका के 60 वार्ड में से 11 वार्ड में भारतीय जनता पार्टी और 5 वार्ड में कांग्रेस के प्रत्याशी आगे

  • 12:53 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    अभी तक के आए नतीजों में 507 वार्ड में भारतीय जनता पार्टी, 643 वार्ड में कांग्रेस और 276 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी आगे