A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज बिहार विधानसभा उपचुनाव: पांचों सीटों पर परिणाम घोषित, AIMIM- 1, JD(U)- 1, RJD- 2 सीट जीती

बिहार विधानसभा उपचुनाव: पांचों सीटों पर परिणाम घोषित, AIMIM- 1, JD(U)- 1, RJD- 2 सीट जीती

बिहार में लोकसभा की एक सीट समस्तीपुर और विधानसभा की पांच सीटों किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर तथा बेलहर के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हो रही है।

Sushil Modi and Nitish Kumar- India TV Hindi Sushil Modi and Nitish Kumar

पटना: बिहार में लोकसभा की एक सीट समस्तीपुर और विधानसभा की पांच सीटों किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर तथा बेलहर के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हो रही है। शात चार बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, AIMIM ने एक, RJD ने दो, JD(U) ने एक और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। चुनाव आयोग की वेबसाइट से यह जानकारी मिली है।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, किशनगंज से AIMIM के कमरुल होदा ने 10204, सिमरी बख्तियारपुर से RJD के जफर आलम ने 15505, बेलहर से RJD के रामदेव यादव ने 19231, दरौंदा से निर्दलीय उम्मीदवार कर्णजीत सिंह ने 27279 और नाथनगर से JD(U) के लक्ष्मीकांत मंडल ने 5131 वोटों से जीत हासिल की है। जबकि शुरुआती रुझान में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से आगे चल रही विकासशील इंसान पार्टी के खाते में कोई सीट नहीं गई।

किशनगंज से AIMIM के कमरुल होदा को कुल 70469, सिमरी बख्तियारपुर से RJD के जफर आलम को 71435, बेलहर से RJD के रामदेव यादव को 76339, दरौंदा से निर्दलीय उम्मीदवार कर्णजीत सिंह को 51207 और नाथनगर से JD(U) के लक्ष्मीकांत मंडल को 55936 वोट मिले हैं।