A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज मां का दूध पिया है तो बंगाल की धरती पर बम बनाकर दिखाना, रैली के दौरान राजनाथ सिंह की चुनौती

मां का दूध पिया है तो बंगाल की धरती पर बम बनाकर दिखाना, रैली के दौरान राजनाथ सिंह की चुनौती

राजनाथ सिंह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में पश्चिमी मिदनापुर के सबांग विधानसभा क्षेत्र में एक रौली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में जब उनकी सरकार बन जाएगी तो राजनीतिक हिंसा पर पूरी तरह से लगाम लगा दी जाएगी

<p><span style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi Image Source : VIDEO GRAB BJP YOUTUBE राजनाथ सिंह ने राज्य में राजनितिक हिंसा को लेकर भी ममता सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार बनने पर राज्य में राजनीतिक हिंसा को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा

सबांग। रक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में पश्चिमी मिदनापुर के सबांग विधानसभा क्षेत्र में एक रौली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में जब उनकी सरकार बन जाएगी तो राजनीतिक हिंसा पर पूरी तरह से लगाम लगा दी जाएगी। राजनाथ सिंह ने राज्य में हिंसा फैलाने वालों को खुली चुनौती देते हुए कहा, "राजनाथ सिंह ने कहा कि आज तो पश्चिम बंगाल में बम भी कुछ स्थानों पर बनते हैं, बम फेंके जाते हैं, राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या होती है, लेकिन जिस दिन हम सरकार बना देंगे, उसके दूसरे दिन से हम देखेंगे कि किसने अपनी मां का दूध पिया है जो बंगाल की धरती पर बम बना सके और लोगों पर बम फेंक सके।"

राजनाथ सिंह ने राज्य में राजनितिक हिंसा को लेकर भी ममता सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार बनने पर राज्य में राजनीतिक हिंसा को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा, राजनाथ सिंह ने कहा,  "मैं भरोसा बंगाल की जनता को दिलाना चाहता हूं, जिस दिन बंगाल में भाजपा की सरकार बन जाएगी, चाहे वह भाजपा का कार्यकर्ता होगा, चाहे टीएमसी या कांग्रेस का होगा या फिर चारे चाहे सीपीएम का होगा, हम किसी पर कोई हमला नहीं होने देंगे, यह हम आपको विश्वास दिलाना चाहते हैं, जो हिंसा करेगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। हम कानून व्यवस्था को यहां पर बनाकर रखेंगे। क्योंकि अगर हम यहां विकास करना चाहते हैं तो विकास की पहली मांग सुरक्षा है। जबतक लोग अपने को सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे तबतक इस राज्य का विकास नहीं होगा, इसलिए ऐसी सरकार चाहिए जो सुरक्षा की गारंटी दे सके।" 

पश्चिम बंगाल में केंद्र की जो योजनाएं लागू नहीं हुई हैं उनको लेकर राजनाथ सिंह ने टीएमसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि उनके रहते बंगाल में यह योजनाएं लागू नहीं हो सकती इसलिए यहां परिवर्तन जरूरी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार को शासक की तरह काम नहीं करती बल्कि एक सेवक की तरह काम करती है और मुख्यमंत्री को भी सेवाभाव के साथ काम करना चाहिए। 

रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं, उन्होंने कहा, "सबसे बड़ी ताकत हमारी यह है कि जो हम कहते हैं वो हम करते हैं, बंगाल की कोख से पैदा हुए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हमारी पार्टी बनाई है। उन्होंने कहा था कि जिस दिन हमारी सरकार बनेगी जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी जाएगी, आज निश्चित रूप से पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आत्मा को शांति मिलेगी, उन्होंने जो कहा था उनकी अगली पीढ़ी ने उनके वचन को पूरा किया।"