A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस Highlights: गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोटिंग, 8 दिसंबर को होगी मतगणना

चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस Highlights: गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोटिंग, 8 दिसंबर को होगी मतगणना

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है।

Gujarat Elections- India TV Hindi Image Source : INDIA TV गुजरात विधानसभा चुनाव पर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दिल्ली में निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मोरबी की घटना के पीड़ितों के प्रति दुख जताया और घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजति दी। चुनाव से जुड़ी अन्य जानकारियां देने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने ऐलान किया कि गुजरात में इस बार भी दो चरणों में चुनाव होंगे। उन्होंने ऐलान किया कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को चुनाव होंगे, जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी।

Live updates : Announcement of the dates of the assembly elections in Gujarat LIVE

  • 12:29 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    100 मिनट में शिकायत का जवाब दिया जाएगा, सी-विजिल एप पर करें शिकायत

    चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार के गुजरात चुनाव में किसी भी मतदाता द्वारा शिकायत करने पर 100 मिनट में जवाब दिया जाएगा। सी-विजिल एप पर वोटर शिकायत कर सकते हैं।

  • 12:29 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गुजरात चुनाव 2022 में कोरोना पीड़ितों को खास सुविधा

    गुजरात चुनाव 2022 में चुनाव आयोग ने कोरोना पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान किया है। आयोग के अनुसार कोरोना से संक्रमित लोगों को घर से मतदान की सुविधा मिलेगी।

  • 12:27 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग, 8 को काउंटिंग

    चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

  • 12:24 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गुजरात में 10460 मतदाता 100 साल से ज्यादा उम्र के

    राज्य में 10,460 मतदाता 100 साल से ज्यादा उम्र के, वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए मतदान केन्द्र पर सभी इंतजाम होंगे। गिर सोमनाथ जिले के मधुपुर जंबूर में सिर्फ एक वोटर के लिए 15 चुनाव कर्मियों की टीम को भेजा जाएगा।

  • 12:18 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गुजरात चुनाव 2022 में 4.6 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे

    चुनाव आयोग के अनुसार 18 फरवरी 2023 को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। इस बार 4.6 लाख लोग पहली बार के वोटर होंगे।

  • 12:17 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गुजरात चुनाव में इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन होंगे

    चुनाव आयोग के अनुसार Gujarat Election में इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इसमें महिलाओं के लिए विशेष 1274 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

  • 12:15 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गुजरात में 4.91 करोड़ मतदाता हैं, इनमें से 4.61 लाख नए वोटर हैं: CEC राजीव कुमार

    मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि गुजरात में 4.91 करोड़ मतदाता हैं, इनमें से 4.61 लाख नए वोटर हैं। इनमें से 9.87 लाख मतदाता 80 साल से ज्यादा के हैं। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं।

  • 12:15 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है गुजरात विधानसभा चुनाव का कार्यकाल

    गुजरात सरकार का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है। साल 2017 में गुजरात में विधानसभा का पिछला चुनाव हुआ था। गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं और बहुमत के लिए 92 सीटें जरूरी होती हैं। 

  • 12:14 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मोरबी हादसे पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने जताया दुख

    दिल्ली में निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मोरबी की घटना के पीड़ितों के प्रति हम दुख जताना चाहते हैं।