A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Assembly Election Live Updates: 15 जनवरी तक रैली पर रोक, पोस्टर-बैनर हटाने में जुटी प्रशासन

Assembly Election Live Updates: 15 जनवरी तक रैली पर रोक, पोस्टर-बैनर हटाने में जुटी प्रशासन

ऑनलाइन सोशल मीडिया के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही है। भाजपा, कांग्रेस, आप जैसी प्रमुख पार्टियां वर्चुअल रैली कर रही हैं।

election 2022- India TV Hindi प्रतीकात्मक फोटो

Assembly Election Live Updates: देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी वर्चुअल सभाएं कर रही हैं। ऑनलाइन सोशल मीडिया के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही है। शनिवार को उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी वर्चुअल रैली 'Priyanka Ke Saath Live' कार्यक्रम कीं और आम आदमी पार्टी ने भी ऑनलाइन सभाओं का आयोजन किया। AAP का दावा है कि इसके जरिए उनके साथ करीब लाखों लोग जुड़े।

शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने 5 राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया। सभी राज्यों में 7 चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक 7 चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होगी। मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा। साथ ही सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को हो जाएगी। पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

Live updates : Assembly Election Live Updates

  • 6:15 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तराखंड: नगर निगम ने सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर और बैनर हटाए

    उत्तराखंड: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद देहरादून में नगर निगम ने सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर और बैनर हटाए।

  • 6:14 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    इस बार हमें 70% वोटिंग के लक्ष्य को मानकर चलना होगा- सुहास एलवाई

    इस बार हमें 70% वोटिंग के लक्ष्य को मानकर चलना होगा। ये प्रशासन का संकल्प है, साथ ही गौतमबुद्ध नगर के प्र​त्येक निवासी को ये संकल्प लेना होगा कि 10 फरवरी को मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता अपना वोट जरूर दे: गौतमबुद्ध नगर के ज़िलाधिकारी सुहास एलवाई, उत्तर प्रदेश

  • 6:12 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पंजाब विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने 5 उम्मीदवारों की 9वीं सूची जारी की

    आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 5 उम्मीदवारों की 9वीं सूची जारी की।

    Image

  • 2:53 PM (IST) Posted by Ravi Gupta

    2017 से अच्छा रिजल्ट 2022 में होगा- यूपी डिप्टी सीएम

    उत्तर प्रदेश में बीजेपी फिर से अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 2017 से अच्छा रिजल्ट 2022 में होगा।

  • 2:50 PM (IST) Posted by Ravi Gupta

    AAP ने उत्तराखंड में जीत का किया दावा

    AAP ने आज ट्वीट करके उत्तराखंड में जीत का दावा किया है। लिखा है, बता दो इन भाजपा-काँग्रेस वालों को, उत्तराखंड बदलाव ला रहा है, उत्तराखंड AAP को ला रहा है। बता दें, आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने वालंटियर्स के साथ वर्चुअली मुलाकात करेंगे।

  • 2:48 PM (IST) Posted by Ravi Gupta

    केजरीवाल का वालंटियर्स मीट आज

    आज 4 बजे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने वालंटियर्स के साथ वर्चुअली मुलाकात करेंगे। 

  • 2:45 PM (IST) Posted by Ravi Gupta

    बीजेपी प्रवक्ता ने सपा पर लगाए कई आरोप

    भाजपा प्रदेश कार्यालय लखनऊ में राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने अखिलेश यादव की सरकार को लेकर कई आरोप लगाए। साथ ही प्रेस वार्ता के दौरान योगी सरकार की सराहना की।

  • 2:42 PM (IST) Posted by Ravi Gupta

    सात समंदर पार तक 'समाजवादी इत्र' की दुर्गंध

    बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है, भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ जब प्रभावी कार्रवाई की जा रही थी तभी एक तथ्य सामने आया कि अखिलेश जी अपने मुख्यमंत्री काल में ऐसे लोगों के साथ देश-देशांतर तक सानिध्य लाभ ले रहे थे।

  • 11:43 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    BJP ने सपा को बताया दलित विरोधी

    उत्तर प्रदेश में चुनावी रैली भले ही नहीं हो रही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया के जरिए विपक्षी पार्टी पर हमला करने का कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बीजेपी यूपी के ट्वीटर हैंडल से एक पुराना वीडियो शेयर करके सपा पर निशाना साधा है।

  • 10:34 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    लखनऊ मायावती करेंगी अहम बैठक

    BSP प्रमुख मायावती ने कहा, चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा की है। मुख्य चुनाव आयोग ने जो भी चुनाव आचार संहिता लागू की है, हमारी पार्टी उसका पालन करेगी। आज मैंने लखनऊ प्रदेश कार्यालय में उम्मीदवारों के फाइनल चयन करने को लेकर पार्टी के खास लोगों की बैठक बुलाई है।

  • 8:37 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    एक मौलाना का भड़काऊ बयान

    बरेली के धर्मसंसद में एक मौलाना का भड़काऊ बयान सामने आया है जिसके बाद विश्वास सारंग ने देशद्रोह केस दर्ज करने की मांग की।

  • 7:34 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    अखिलेश ने मान ली है हार- यूपी डिप्टी सीएम

    उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा- चुनाव से पहले ही अखिलेश ने मान ली है हार।

  • 7:29 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    पोस्टर-बैनर हटाने में जुटी प्रशासन

    आचार संहिता लगने के बाद पांच राज्यों में प्रशासन सख्त नजर आ रही है। सार्वजनिक स्थलों से पोस्टर-बैनर हटाए जा रहे हैं।

  • 7:27 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    15 जनवरी तक रैली पर रोक

    15 जनवरी तक सभी पार्टियों के रैली पर रोक लगा दी गई है। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी हो सकती है।

  • 7:21 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    चुनावी घोषणा के बाद प्रशासन सख्त

    देश के पांच राज्यों में चुनावी घोषणा हो चुकी है। इसके बाद लखनऊ, गाजियाबाद कई जगहों पर राजनीतिक पार्टियों को बैनर हटाए गए।

  • 7:18 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    वालंटियर मीट करने वाली है AAP

    आज आम आदमी पार्टी वालंटियर मीट करने वाली है। इसके जरिए पार्टी लोगों को अपने साथ जोड़ने का भी काम करेगी। साथ वालंटियर्स को कुछ जरूरी बातें बताई जाएंगी।

  • 7:14 AM (IST) Posted by Ravi Gupta

    यूपी में AAP की पहली वर्चुअल सभा सफल

    आम आदमी पार्टी ने यूपी में पहली वर्चुअल सभा की और दावा किया है कि केजरीवाल गारंटी वर्चूअल सभा में डेढ़ लाख से भी ज्यादा लोग जुटे हैं।