A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Assembly Election Live Updates: अखिलेश ने कहा- बीजेपी भरोसा खो चुकी है

Assembly Election Live Updates: अखिलेश ने कहा- बीजेपी भरोसा खो चुकी है

पीएम मोदी उत्तराखंड, पंजाब और यूपी की कुल 47 विधानसभा सीटों के लिए वर्चुअल रैली करेंगे। योगी आदित्यनाथ आज अमरोहा, मुरादाबाद और गौतमबुद्धनगर में प्रियंका गांधी मेरठ, मुथरा और आगरा में रैली करेंगी।

Assembly election live updates- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Assembly election live updates

नयी दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है। पहले चरण में होनेवाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा। इस बीच सभी सियासी दल मतदाताओं के बीच अपनी पहुंच बनाने और उन्हें लुभाने की कोशिश में जुटे हैं। एक ओर जहां बीजेपी आज लखनऊ में अपना लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करेगी वहीं अखिलेश यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज लखनऊ पहुंच रही हैं। दोनों नेता एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करनेवाले हैं।  वहीं पीएम मोदी उत्तराखंड, पंजाब और यूपी की कुल 47 विधानसभा सीटों के लिए वर्चुअल रैली करेंगे। योगी आदित्यनाथ आज अमरोहा, मुरादाबाद और गौतमबुद्धनगर में प्रियंका गांधी मेरठ, मुथरा और आगरा में रैली करेंगी।

 

Live updates : Assembly election live updates 08 feb

  • 11:57 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भाजपा भरोसा खो चुकी है-अखिलेश

  • 11:55 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पांच साल में उत्तराखंड के सभी कर्जे खत्म कर देंगे-केजरीवाल

  • 11:52 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यूपी के 25 करोड़ लोगों को जीवन में परिवर्तन का लक्ष्य-योगी

  • 11:51 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यूपी चुनाव: बीजेपी ने संकल्प पत्र जारी किया

  • 10:14 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यूपी की जनता अखिलेश और उनकी पार्टी को कोल्ड स्टोरेज में डाल देगी-सिद्धार्थ नाथ सिंह

  • 10:12 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    नितिन गडकरी गोवा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी करेंगे

  • 9:32 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    14 फरवरी को वोटिंग के दिन गोवा में सार्वजनिक अवकाश रहेगा

  • 7:26 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    UP Electecon 2022:बीजेपी आज जारी करेगी संकल्प पत्र

  • 7:24 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    योगी अमरोहा, मुरादाबाद में और प्रियंका गांधी मेरठ और मुथरा में करेंगी प्रचार

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अमरोहा, मुरादाबाद और गौतमबुद्धनगर में जबकि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मेरठ, मुथरा और आगरा में रैली करेंगी।

  • 7:23 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी की वर्चुअल रैली

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड, पंजाब और यूपी की कुल 47 विधानसभा सीटों के लिए वर्चुअल रैली करेंगे। 

  • 7:09 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भाजपा ने गोवा में प्रचार अभियान तेज किया, आज जारी करेगी घोषणापत्र

    गोवा विधानसभा चुनाव में महज एक सप्ताह बाकी रहने के बीच सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत अपने शीर्ष नेताओं के साथ प्रचार अभियान तेज कर रही है और इनके अगले कुछ दिनों में चुनावी रैलियों को संबोधित करने की योजना है। पार्टी आज चुनाव घोषणापत्र जारी करेगी। 

  • 7:09 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है: खुर्शीद

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने सोमवार को कहा कि लोगों को धर्मनिरपेक्ष पार्टी का चुनाव करने की जरूरत है क्योंकि अभी तक राजनीति साम्प्रदायिक मुद्दों के आसपास घूमती रही है। साहिबाबाद निर्वाचन क्षेत्र की न्यू हिंडन विहार कॉलोनी में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति हिंदू, मुसलमान, मंदिर और मस्जिद के आसपास घूमती रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को छोटे पक्षियों से सीख लेनी चाहिए क्योंकि वे मंदिर और मस्जिद में भेदभाव नहीं करते और दोनों धर्मों के धार्मिक स्थलों की दीवारों पर बैठते हैं। 

  • 7:08 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    चन्नी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना उनके भ्रष्टाचार पर मुहर है : हरसिमरत

    पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करके उनकी ‘‘भ्रष्ट गतिविधियों’’ पर सहमति की मुहर लगा दी है। शिरोमणि अकाली दल की नेता ने आरोप लगाया, ‘‘यहां तक कि मुख्यमंत्री के भतीजे से काली कमायी बरामद की गयी है और उसने यह भी माना है कि यह बालू माफिया और तैनाती तथा तबादलों के लिए घूस से मिली धनराशि है लेकिन फिर भी कांग्रेस आलाकमान ने उनके साथ खड़े रहना चुना।’’