A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज त्रिपुरा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 48 प्रत्याशियों के नाम घोषित, जानिए किसको कहां से मिला मौका

त्रिपुरा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 48 प्रत्याशियों के नाम घोषित, जानिए किसको कहां से मिला मौका

त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को मतदान होने जा रहा है और यहां दो मार्च को नतीजे आएंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 30 जनवरी है। उम्मीदवारों की दी गई जानकारी यानी नॉमिनेशन की जांच 31 जनवरी को होगी।

त्रिपुरा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट- India TV Hindi Image Source : FILE त्रिपुरा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

आगामी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिया भारतीय जनता पार्टी ने 48 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा को टाउन बार्दोवाली सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को भी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए धनपत सीट टिकट दिया है। 

पार्टी ने अभी केवल 48 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है और बची हुई 12 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। बता दें कि त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को मतदान होने जा रहा है और यहां दो मार्च को नतीजे आएंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 30 जनवरी है। उम्मीदवारों की दी गई जानकारी यानी नॉमिनेशन की जांच 31 जनवरी को होगी।    

यहां देखें पूरी सूची - 

Image Source : twitterबीजेपी उम्मीदवारों की सूची

Image Source : fileबीजेपी उम्मीदवारों की सूची

Image Source : fileबीजेपी उम्मीदवारों की सूची

2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में वामपंथ के गढ़ माने जाने वाले त्रिपुरा में भाजपा ने सरकार बनाई थी। उससे पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने त्रिपुरा में 25 साल तक शासन किया था। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व नेता और त्रिपुरा के पूर्व शाही परिवार के वंशज प्रद्योत देब बर्मन के नेतृत्व वाली पार्टी तिपरा मोथा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए बातचीत कर रहे थे, लेकिन अब ऐसे किसी गठबंधन को खारिज कर दिया गया है। वहीं, माकपा इस बार राज्य का चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ रही है।

 

ये भी पढ़ें - 

दिल्ली: बाटला हाउस मुठभेड़ का दोषी आतंकी शहजाद की मौत, पिछले कुछ समय से था बीमार, एम्स में चल रहा था इलाज

राष्ट्रपति भवन: मुगल गार्डन का बदला नाम, जानिए क्या है नई पहचान