A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज 'चुनाव मंच' में पीयूष गोयल ने कहा, ' इस वित्तीय वर्ष में निर्यात 675 अरब डॉलर को पार कर जाएगा'

'चुनाव मंच' में पीयूष गोयल ने कहा, ' इस वित्तीय वर्ष में निर्यात 675 अरब डॉलर को पार कर जाएगा'

पीयूष गोयल ने इंडिया टीवी के दिनभर चले कॉन्क्लेव 'चुनाव मंच' में सवालों का जवाब देते हुए कहा-'इस साल आजादी के 75 वें वर्ष होने के मौके पर हम पिछले साल के 675 अरब डॉलर के निर्यात आंकड़े को पार करके फिर से एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे।

पीयूष गोयल- India TV Hindi Image Source : इंडिया टीवी पीयूष गोयल

अहमदाबाद : केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा, एक्सपोर्ट (निर्यात) में भारत ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान पहली बार 675 अरब डॉलर (50 लाख करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड बनाया था और इस साल यह पिछले साल के आंकड़े से अधिक होने जा रहा है।

पीयूष गोयल ने इंडिया टीवी के दिनभर चले कॉन्क्लेव 'चुनाव मंच' में आज रात सवालों का जवाब देते हुए कहा-'इस साल आजादी के 75 वें वर्ष होने के मौके पर हम पिछले साल के 675 अरब डॉलर के निर्यात आंकड़े को पार करके फिर से एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे। 1.4 अरब भारतीयों के कौशल और श्रम के कारण सर्विस और गुड्स दोनों क्षेत्रों में यह संभव हो पाया है। प्रगति की ओर भारत की दौड़ रुकनेवाली नहीं है।'

पीयूष गोयल ने कहा, ' मुझे पूरी उम्मीद है कि 2047 में जब देश अपनी आजादी की 100 वीं वर्षगांठ मनाएगा तबतक एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। उस वक्त भारतीय अर्थव्यवस्था 30 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा छू लेगी। लोगों की मानसिकता में बदलाव आया है।'

उन्होंने कहा: 'अधिकांश घरों में बिजली पहुंच गई है, जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों में पाइप से पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है, लगभग हर घर में रसोई गैस पहुंच रही है, अधिकांश घरों में शौचालय बन गए हैं, 3 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों को अब नए घर मिल गए हैं। महामारी के दौरान  212 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन दी गई और करीब 4 लाख करोड़ रुपये की लागत से 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 5 किलो खाद्यान्न मुफ्त मिल रहा है।'

पीयूष गोयल ने कहा: 'केंद्र और गुजरात में डबल इंजन की सरकार ने पहले ही राज्य को सौर ऊर्जा की दुनिया में सबसे आगे ला दिया है। गुजरात सौर्य उर्जा का कैपिटल बन चुका है। राज्य ने जबरदस्त तरक्की की है और मुझे पूरा विश्वास है कि गुजरात की जनता फिर से नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल के लिए मतदान करेगी।'