A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज 'मिशन पंजाब' पर केजरीवाल, चन्नी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप; कहा- 20,000 करोड़ का अवैध रेत खनन चल रहा

'मिशन पंजाब' पर केजरीवाल, चन्नी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप; कहा- 20,000 करोड़ का अवैध रेत खनन चल रहा

केजरीवाल ने रेत माफिया को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “एक अनुमान के मुताबिक 20,000 करोड़ रुपये का अवैध रेत खनन चल रहा है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और इस पर एफआईआर दर्ज़ होनी चाहिए।”

<p><span style="background-color: rgba(255, 255, 255,...- India TV Hindi Image Source : ANI एक अनुमान के मुताबिक 20,000 करोड़ रुपये का अवैध रेत खनन चल रहा है- अरविंद केजरीवाल,

Highlights

  • केजरीवाल ने कहा- जो अवैध रेत खनन चल रहा उसके मालिक हैं चन्नी या उनकी उसमें पार्टनरशिप
  • "आम आदमी पार्टी की सरकार अवैध रेत खनन बंद करेगी"
  • "चोरी का पैसा अब नेताओं की जेब में नहीं, महिलाओं की जेब में जाएगा"

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय पंजाब दौरे पर हैं। राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार नेताओं के आने-जाने का दौर जारी है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अमृतसर पहुंचें। यहां उन्होंने बालू खनन को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

केजरीवाल ने कहा, “चमकौर साहिब में अवैध रेत खनन होते पाया गया है, ऐसा सोचना मुश्किल है कि सीएम को पता नहीं होगा। उन पर रेत चोरी के गंभीर आरोप लगे है, पंजाब की जनता जानना चाहती है कि जो अवैध रेत खनन उनके हल्के में चल रहा है वो उसके मालिक हैं या उनकी उसमें पार्टनरशिप है।“

आगे केजरीवाल ने रेत माफिया को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “एक अनुमान के मुताबिक 20,000 करोड़ रुपये का अवैध रेत खनन चल रहा है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और इस पर एफआईआर दर्ज़ होनी चाहिए।”

 

सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर अपने एक बयान में कहा, “ आम आदमी पार्टी की सरकार अवैध रेता खनन बंद करेगी। पंजाब में रेत चोरी का पैसा अब नेताओं की जेब में नहीं, महिलाओं की जेब में जाएगा। इसलिए पंजाब के सारे नेता मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं।“