A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज गोवा विधानसभा चुनाव 2022: 'आप' के चार उम्मीदवार सहित कई प्रत्याशी आज भरेंगे पर्चा, 28 जनवरी को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन

गोवा विधानसभा चुनाव 2022: 'आप' के चार उम्मीदवार सहित कई प्रत्याशी आज भरेंगे पर्चा, 28 जनवरी को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का 28 जनवरी को अंतिम दिन है। इसके चलते कई दिग्गज उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इनमें विभिन्न पार्टियों सहित 'आप' के चार प्रत्याशी आज पर्चा दाखिल करेंगे।

गोवा विधानसभा चुनाव 2022- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO गोवा विधानसभा चुनाव 2022

Highlights

  • गोवा में एक ही चरण में चुनाव खत्म हो जाएंगे
  • 29 जनवरी को नामांकन की जांच की जाएगी
  • 31 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख

गोवा विधानसभा चुनाव 2022: 'आप' के चार उम्मीदवार सहित कई प्रत्याशी आज भरेंगे पर्चा, 28 जनवरी को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
गोवा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का 28 जनवरी को अंतिम दिन है। इसके चलते कई दिग्गज उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इनमें गोवा सीएम प्रमोद सावंत, मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर, पणजी से बीजेपी के प्रत्याशी बाबुश मोंसेरेट, आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार एडवोकेट अमित पालेकर सहित आप, टीएमसी, कांग्रेस, बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी के कई उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल करेंगे।

आप पार्टी के कुछ उम्मीदवार जो 27 जनवरी को पर्चा भरेंगे उनके नाम इस प्रकार हैं। पोंडा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी के पोंडा उम्मीदवार सुरेल टीलाइव सुबह 11 बजे पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं कलंगुट विधानसभा सीट के लिए आप के प्रत्याशी सुदेश मायेकर सुबह 11.30 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। शिरोदा प्रत्याशी महादेव नाइक पोंडा कलेक्टर कार्यालय में सुबह 10.30 बजे पर्चा भरेंगे। अभिजीत देसाई जो संगुम सीट से आप के उम्मीदवार हैं, वे भी आज गुरुवार को पर्चा दाखिल करेंगे।

गौरतलब है कि गोवा में एक ही चरण में चुनाव खत्म हो जाएंगे। इसके लिए अधिसूचना 21 जनवरी को जारी हुई थी। नामांकन भरने का अंतिम दिन 28 जनवरी है। 29 जनवरी को नामांकन की जांच की जाएगी। वहीं 31 जनवरी नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी। 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी।

दरअसल, गौरतलब है कि गोवा विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सभी पार्टियां बड़े ​ही विचार मंथन के बाद अपने—अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही हैं। इस सूची में कई दिग्गजों का नाम न आने पर उन्होंने पार्टी तक छोड़ दी है। इनमें मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम खास है।