A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: कपडवंज सीट पर पिछले 2 बार से कांग्रेस मार रही है बाजी

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: कपडवंज सीट पर पिछले 2 बार से कांग्रेस मार रही है बाजी

खेड़ा जिले की कपडवंज सीट से राजेश कुमार जाला को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने मौजूदा विधायक कलाभाई डाभी पर दांव खेला है।

Kapadvanj, Kapadvanj Constituency Results, Kapadvanj Vidhan Sabha Constituency- India TV Hindi Image Source : INDIA TV कपडवंज विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने मौजूदा विधायक को मौका दिया है।

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बिसात बिछ चुकी है और सभी सियासी दलों ने चुनावी मैदान में अपने-अपने महारथी उतार दिए हैं। सूबे में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है और मतगणना 8 दिसंबर को होगी। सूबे के खेड़ा जिले में पड़ने वाली कपडवंज विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। कपडवंज विधानसभा सीट पर पिछले 2 चुनावों से कांग्रेस की जीत होती आ रही है।

बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में खेड़ा जिले की कपडवंज सीट से राजेश कुमार जाला को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने जाला के मुकाबले में मौजूदा विधायक कलाभाई डाभी पर दांव खेला है। बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनावों में कलाभाई डाभी ने बीजेपी प्रत्याशी को एक बड़े अंतर से हराया था। आम आदमी पार्टी इस सीट से मनुभाई पटेल को मैदान में उतार रही है।

2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो कपडवंज सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे कलाभाई डाभी ने बीजेपी के उम्मीदवार कनुभाई डाभी को 27 हजार मतों के भारी अंतर से हराया था। उन चुनावों में कलाभाई को 85195 वोट मिले थे जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कनुभाई सिर्फ 57969 वोट ही जुटा पाए थे। तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी विमल शाह रहे थे जिन्हें 46928 वोट मिले थे।