A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP Election 2022: BJP ने जारी किया 'संकल्प पत्र', जानिए चुनाव घोषणा पत्र की खास बातें

UP Election 2022: BJP ने जारी किया 'संकल्प पत्र', जानिए चुनाव घोषणा पत्र की खास बातें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' जारी किया।

BJP release Election Manifesto for UP Election 2022- India TV Hindi Image Source : TWITTER@BJP4INDIA BJP release Election Manifesto for UP Election 2022

Highlights

  • किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
  • अयोध्या में रामायण विश्वविद्यालय की स्थापना
  • मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी देने की योजना

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने आज उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया। भाजपा ने अपने इस घोषणा पत्र का नाम लोक कल्याण संकल्प पत्र दिया है। इस अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' जारी किया।

इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने प्रदेश में फिर से सरकार बनने पर अगले पांच साल में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा किया है, इसके साथ ही गन्ना किसानों को 14 दिनों के अंदर भुगतान की बात कही गई है। बीजेपी ने मेधावी छात्राओं के लिए मुफ्त स्कूटी और 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा वादा किया है। 

रामायण विश्वविद्यालय की स्थापना
भाजपा के नए संकल्प पत्र में मुख्य रूप से कथित ‘लव जिहाद’ के दोषी लोगों को कम से कम 10 वर्षों की सजा और एक लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान करने, अयोध्या में भगवान राम से संबंधित संस्कृति शास्त्रों तथा धार्मिक तथ्यों पर शोध के लिए रामायण विश्वविद्यालय की स्थापना करने और वर्ष 2025 के महाकुंभ का विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ भव्य आयोजन करने का वादा किया गया है।
 
सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली 
इसके अलावा संकल्प पत्र में अगले पांच वर्षों तक किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने, 25,000 करोड़ रुपये की लागत से सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि अवसंरचना मिशन संचालित करने, 5000 करोड़ की लागत से गन्ना मिलों के नवीनीकरण मिशन के तहत चीनी मिलों का नवीनीकरण और आधुनिकीकरण करने, प्रदेश में छह मेगा फूड पार्क विकसित करने और निषाद राज बोर्ड सब्सिडी योजना शुरू करके मछुआरों को एक लाख रुपये तक की नाव 40प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध कराने का वादा किया गया है। 

मेधावी छात्राओं को स्कूटी
इसके अलावा मेधावी छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी देने, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने का वादा किया गया है। घोषणा पत्र में साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को होली और दीपावली पर दो मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने, 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने, विधवा और निराश्रित महिलाओं की पेंशन को बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह करने और का वादा भी किया गया है। 

प्राथमिक विद्यालयों को स्मार्ट विद्यालय के तौर पर विकसित किया जाएगा
घोषणा पत्र में प्राथमिक विद्यालयों को स्मार्ट विद्यालय के तौर पर विकसित करने, हर मंडल में कम से कम एक विश्वविद्यालय की स्थापना करने, सभी महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन कथा को शैक्षिक पाठ्यक्रम में शामिल करने और सभी सरकारी विभागों में खाली पदों को जल्द से जल्द भरने का भी संकल्प लिया गया है। इसके अलावा हर ग्राम पंचायत में जिम और खेल का मैदान स्थापित करने, हर विकासखंड में क्रिकेट प्रशिक्षण की व्यवस्था करने तथा प्रदेश में विभिन्न खेलों के लिए अकादमी की स्थापना करने, स्कूल और कॉलेज स्तर पर योग शिक्षकों की नियुक्ति करने, प्रदेश में 30,000 करोड़ रुपये की लागत से छह धन्वंतरि मेगा हेल्थ पार्क स्थापित करने, राज्य में 6000 डॉक्टरों और 10,000 पैरामेडिकल स्टाफ की जल्द नियुक्ति करने का वादा भी किया गया है।

हम वही करते हैं जो हम कहते हैं-शाह
इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि यह सिर्फ एक घोषणा पत्र नहीं है, यह यूपी सरकार का संकल्प है । 2017 के 'संकल्प पत्र' में कुल 212 संकल्प थे, जिनमें से 92 पूरे हो चुके हैं।  उन्होंने कहा-हम वही करते हैं जो हम कहते हैं। 

यूपी में कानून का राज-शाह
अमित शाह ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा-5 साल की सरकार चलने के बाद अब UP में माफिया पलायन कर गए हैं और कानून का राज है। डकैती के मामलों में 57%, लूट के मामलों में 70%, हत्या मामलों में 30%, अपहरण मामलों में 52%, दहेज-मृत्यु मामलों में 8% और दुष्कर्म मामलों में 42% की कमी दर्ज़ की गई है। 

योगी सरकार ने किसानों के लिए बहुत काम किया-शाह
उन्होंने कहा-योगी जी ने लगभग 86 लाख लघु और सीमांत किसानों का 36 हज़ार करोड़ रुपए का कर्ज़ा माफ किया है और लगभग 4.72 लाख करोड़ रुपए श्रण किसानों को उपलब्ध कराने का काम किया है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में किसानों और खेती के लिए बहुत काम किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए हर साल 6,000 रुपए उनके अकाउंट में भेजने का काम किया है, जिससे छोटे और मंझले किसानों को श्रण मुक्त होने का फायदा मिला है। 

 UP में दंगे समाप्त हुए-योगी
वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज जब उत्तर प्रदेश में भाजपा के 5 साल बीत रहे हैं तो हम कह सकते हैं कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। आज हर बहन, बेटी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकती है। 2012 से 2017 के बीच UP में 700 से अधिक दंगे हुए, सैकड़ों लोग मारे गए। महीनों तक UP में कर्फ्यू रहता था। व्यापारी पलायन करते थे और बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। आज 5 साल बाद UP में दंगे समाप्त हुए हैं। यूपी में आज कर्फ्यू नहीं बल्कि धूम-धड़ाके से कांवड़ यात्रा निकलती है।

इनपुट-एएनआई, पीटीआई