A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP Election 2022: फूलपुर सीट पर भाजपा के प्रवीण पटेल ने मारी बाजी

UP Election 2022: फूलपुर सीट पर भाजपा के प्रवीण पटेल ने मारी बाजी

आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने सपा उम्मीदवार मोहम्मद मुज्तबा सिद्दिकी को 2732 वोटों से हरा दिया है।

 Phulpur Chunav result - India TV Hindi Image Source : INDIA TV  Phulpur Chunav result 

Phulpur Result : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। फूलपुर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। चुनाव आयोग के द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी के प्रवीण पटेल ने समाजवादी पार्टी के मोहम्मद मुज़तबा सिद्दिकी को हरा दिया है। आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने सपा उम्मीदवार मोहम्मद मुज्तबा सिद्दिकी को 2732 वोटों से हरा दिया है।

फूलपुर विधानसभा सीट  पर वर्ष 1993 में समाजवादी पार्टी को  पहली बार जीत हासिल हुई। 1996 और 2002 में कांग्रेस के रामनरेश यादव इस सीट से जीते। 2007 में बीएसपी की लहर में इस सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा हो गया। 2012 में भी सपा उम्मीदवार को जीत मिली थी। इस बार फूलपुर विधानसभा सीट के लिए पांचवें चरण में मतदान हुआ था। 

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पहली बार यहां कमल खिला और बीजेपी के प्रवीण पटेल ने इस सीट से जीत दर्ज की। प्रवीण कुमार को कुल 93912 वोट मिले। दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के मंसूर आलम रहे। मंसूर को कुल 67299 वोट मिले। वहीं बीएसपी के मोहम्मद मसरूर शेक को 50421 वोट मिले।  आपको बता दें कि राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरणों में मतदान संपन्न हुआ था ।