A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP Election 2022: रामपुर खास सीट से कांग्रेस की आराधना मिश्रा ने दर्ज की जीत

UP Election 2022: रामपुर खास सीट से कांग्रेस की आराधना मिश्रा ने दर्ज की जीत

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस की उम्मीदवार आराधना मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नागेश प्रताप सिंह को 14741 वोटों के अंतर से हराया है। 

UP Election 2022- India TV Hindi Image Source : INDIA TV UP Election 2022

Rampur Khas Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है। राज्य के प्रतापगढ़ जिले में पड़ने वाली रामपुर खास विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा ने जीत दर्ज की है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस की उम्मीदवार आराधना मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नागेश प्रताप सिंह को 14741 वोटों के अंतर से हराया है। बहुजन समाज पार्टी के रामलखन लड़ाई में काफी पीछे हो गए। बता दें कि इस बार समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोक दल के अलावा कई छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन किया है।

2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से आराधना मिश्रा 'मोना' ने भारतीय जनता पार्टी के नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार को 17066 मतों के अंतर से पराजित किया था। उन चुनावों में अराधना मिश्रा को 81463 वोट मिले थे जबकि नागेश प्रताप सिंह के लिए 64397 लोगों ने वोटों के जरिए अपना समर्थन दिया था। बसपा के प्रत्याशी अशोक सिंह 7933 मतों के साथ तीसरे स्थान पर थे।