A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP Election Result 2022: BJP के पंकज सिंह ने रचा इतिहास, जीत के बाद कही ये बड़ी बात

UP Election Result 2022: BJP के पंकज सिंह ने रचा इतिहास, जीत के बाद कही ये बड़ी बात

नोएडा विधानसभा सीट पर इतिहास रचने वाले बीजेपी के प्रत्याशी और विधायक पंकज सिंह ने जीत के बाद ट्वीट करके कहा कि, 'पुनः नोएडा वासियों से मिले आशीर्वाद, स्नेह और अपार जनसमर्थन के लिए मैं जनता-जनार्दन, कर्मठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।'

Pankaj Singh- India TV Hindi Image Source : TWITTER Pankaj Singh

Highlights

  • बीजेपी के पंकज सिंह ने सपा के प्रत्याशी सुनील चौधरी को 181513 वोटों के अंतर से हराया
  • बीजेपी के पंकज सिंह को 70 फीसदी से ज्यादा वोट मिले
  • कांग्रेस की पंखुड़ी पाठक को 13494 (3.88 प्रतिशत) वोट मिले

UP Election Result 2022: गौतम बुद्ध नगर की नोएडा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पंकज सिंह ने नया इतिहास रच दिया है। बीजेपी के मौजूदा विधायक और राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने 2 लाख से ज्यादा वोट पाकर जीत दर्ज की है। वहीं नोएडा सीट पर पंकज सिंह के मुख्य प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी सुनील चौधरी को 62806 (18.04 प्रतिशत) वोट मिल पाए हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, बीजेपी के पंकज सिंह ने सपा के प्रत्याशी सुनील चौधरी को 181513 वोटों के अंतर से हराया है।

बीजेपी के पंकज सिंह को 70 फीसदी से ज्यादा वोट मिले

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में नोएडा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह को 244319 (70.16 फीसदी) वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रहे सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी को 62806 (18.04 प्रतिशत) वोट मिले हैं। बीएसपी के कृपा शंकर शर्मा को 16292 (4.68 प्रतिशत) वोट, कांग्रेस की पंखुड़ी पाठक को 13494 (3.88 प्रतिशत) वोट मिले हैं। 

पंकज सिंह ने जीत के बाद हृदय से आभार प्रकट किया

यूपी 2022 विधानसभा चुनाव में नोएडा विधानसभा सीट पर इतिहास रचने वाले बीजेपी के प्रत्याशी और विधायक पंकज सिंह ने जीत के बाद ट्वीट करके कहा कि, 'पुनः नोएडा वासियों से मिले आशीर्वाद, स्नेह और अपार जनसमर्थन के लिए मैं जनता-जनार्दन, कर्मठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।'

जानिए चुनाव के नतीजे

2022 विधानसभा चुनाव की बात करें तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी ऐसी पार्टी बन रही है, जो लगातार दूसरी बार बहुमत के दम पर सत्ता में आ रही है। उत्तराखंड, गोवा में भी बीजेपी सरकार को रिपीट कर रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी जनता की पसंद के रूप में सामने आ रही है।