A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP Elections 2022: बीजेपी के खिलाफ हुए मोदी को राम का अवतार बताने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह

UP Elections 2022: बीजेपी के खिलाफ हुए मोदी को राम का अवतार बताने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह

सुरेंद्र सिंह चुनावों से कुछ दिन पहले ही बिहार की सरकार में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) में शामिल हो गए।

UP Elections 2022, UP Elections 2022 Surendra Singh, Surendra Singh BJP- India TV Hindi Image Source : FILE MLA Surendra Singh and PM Narendra Modi.

Highlights

  • चर्चित विधायक सुरेंद्र सिंह अब टिकट कटने के बाद दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ते हुए बीजेपी के ही खिलाफ मुखर हैं।
  • भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने पिछले दिनों अपना टिकट कटने पर बगावत का झंडा उठा लिया है।
  • सुरेंद्र सिंह चुनावों से कुछ दिन पहले ही बिहार की सरकार में शामिल विकासशील इंसान पार्टी में शामिल हो गए।

बलिया: कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम का अवतार बताने और भारतीय जनता पार्टी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान भेजने की बात करने वाले चर्चित विधायक सुरेंद्र सिंह अब टिकट कटने के बाद दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ते हुए बीजेपी के ही खिलाफ मुखर हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बैरिया क्षेत्र से विधायक चुने गए सुरेंद्र सिंह ने पिछले दिनों अपना टिकट कटने पर बगावत का झंडा उठाते हुए निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

‘उन्हें जमीनी सच्चाई के बारे में कुछ नहीं पता’
सुरेंद्र सिंह चुनावों से कुछ दिन पहले ही बिहार की सरकार में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) में शामिल हो गए और उन्हें पार्टी ने बैरिया सीट से टिकट भी दे दिया है। बीजेपी के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए सिंह ने कहा कि पार्टी नेतृत्व कभी-कभी जमीनी सच्चाई जाने बिना टिकट वितरण करता है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के लोग दिल्ली में वातानुकूलित कमरों में बैठकर नैतिकता और कठिन परिश्रम की बातें करते हैं। उन्हें जमीनी सच्चाई के बारे में कुछ नहीं पता।’

बीजेपी की संभावनाओं पर नहीं की कोई टिप्पणी
सिंह अपने चर्चित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम का अवतार बता चुके हैं। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी का विरोध करने वालों को पाकिस्तान चले जाने की सलाह भी देते रहे हैं। साथ ही वह विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ भी बहुत तल्ख टिप्पणियां करते रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए काम कर चुके सिंह ने प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की संभावनाओं पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।

‘मोदी और योगी देश को सही राह पर ले जा रहे हैं’
सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ क्या होगा लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि बैरिया सीट से बीजेपी जरूर हारेगी। मैं मानता हूं कि लोग मुझे मेरे काम की वजह से समर्थन देंगे। मैंने सभी के लिए काम करके यहां जातीय समीकरण तोड़ दिया है। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कभी कुछ नहीं कहा। वे देश को सही राह पर ले जा रहे हैं और मैं उन्हें अपने संरक्षक के तौर पर देखता हूं।’

सिंह का टिकट काटकर आनंद स्वरूप शुक्ला को दिया गया
बैरिया सीट से भारतीय जनता पार्टी ने इस बार मौजूदा विधायक सुरेंद्र सिंह का टिकट काटकर संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को उतारा है जबकि समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल को उम्मीदवार बनाया है। बलिया जिले में छठे चरण के तहत आगामी 3 मार्च को मतदान होगा। (भाषा)