A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज UP Election 2022 India TV Final Opinion Poll: यूपी में फिर से बनेगी BJP की सरकार, जानिए किसको कितनी सीटें मिलेंगी?

UP Election 2022 India TV Final Opinion Poll: यूपी में फिर से बनेगी BJP की सरकार, जानिए किसको कितनी सीटें मिलेंगी?

यूपी की 403 विधानसभा सीटों को लेकर किए गए इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। ओपिनियन पोल के लिए यूपी को 5 हिस्सों (पश्चिमी यूपी, रोहिलखंड, अवध, पूर्वांचल और बुंदेलखंड) में बांटा गया। 29 जनवरी से 5 फरवरी के बीच 100 से ज़्यादा विधानसभा सीटों पर 15000 से ज़्यादा लोगों की राय ली गई।

UP Election 2022 India TV Final Opinion Poll- India TV Hindi Image Source : INDIA TV UP Election 2022 India TV Final Opinion Poll

Highlights

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत 10 फरवरी को होगी
  • 403 विधानसभा सीटों को लेकर किए गए इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले नतीजे

UP Election 2022 India TV Final Opinion Poll: यूपी में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में चुनाव होने वाले हैं। यूपी की 403 विधानसभा सीटों को लेकर किए गए इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। ओपिनियन पोल के लिए यूपी को 5 हिस्सों (पश्चिमी यूपी, रोहिलखंड, अवध, पूर्वांचल और बुंदेलखंड) में बांटा गया। 29 जनवरी से 5 फरवरी के बीच 100 से ज़्यादा विधानसभा सीटों पर 15000 से ज़्यादा लोगों की राय ली गई। आप भी जानिए इस बार लोगों का मूड क्या है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी वहीं सपा 2107 के मुकाबले थोड़ा बेहतर स्थिति में होने का अनुमान है।

यूपी में बीजेपी गठबंधन को 241 से 245 सीटें मिलने अनुमान

इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो फाइनल ओपिनियन पोल (UP Election 2022 India TV Opinion Poll) के मुताबिक, यूपी 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 241 से 245 सीटें, सपा गठबंधन को 144 से 148 सीटें, बीएसपी को 5 से 9 सीटें, कांग्रेस को 3 से 7 सीटें और अन्य को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है।

रीजन वाइस जानिए क्या है स्थिति?

पूर्वांचल में बीजेपी प्लस को 70 से 74 सीटें मिलने का अनुमान
इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक, यूपी के पूर्वांचल में बीजेपी गठबंधन को 70 से 74 सीटें, सपा गठबंधन को 43 से 47 सीटें, बीएसपी को 2 से 4 सीटें, कांग्रेस और अन्य को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है। बता दें कि, पूर्वांचल के 20 जिलों में 124 विधानसभा सीटें आती हैं। पूर्वांचल में वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी गठबंधन को 42 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 38 प्रतिशत, बीएसपी को 14 प्रतिशत, कांग्रेस को 4 प्रतिशत और अन्य को 2 प्रतिशत मिलने का अनुमान है। बता दें कि, पूर्वांचल के 20 जिलों में 124 विधानसभा सीटें आती हैं।

अवध में बीजेपी गठबंधन को 68 से 72 सीटें मिलने का अनुमान
यूपी में अवध की कुल 111 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 68 से 72 सीटें, सपा गठबंधन को 34 से 38 सीटें, बीएसपी को 1 से 3 सीट, कांग्रेस को 2 से 4 सीटें और अन्य को 0 सीट मिलने का अनुमान है। अवध की कुल 111 सीटों को लेकर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी गठबंधन को 43 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 36 प्रतिशत, बीएसपी को 13 प्रतिशत, कांग्रेस को 5 प्रतिशत और अन्य को 3 प्रतिशत मिलने का अनुमान है।

पश्चिमी यूपी में किस पार्टी को कितने प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान?
पश्चिमी यूपी की कुल 97 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 60 से 64 सीटें, सपा गठबंधन को 33 से 37 सीटें, बीएसपी को 1 से 3 सीट, कांगेस और अन्य को 0 सीट मिलने का अनुमान है। पश्चिमी यूपी में बीजेपी गठबंधन को 41 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 38 प्रतिशत, बीएसपी को 16 प्रतिशत, कांगेस को 2 प्रतिशत और अन्य को 3 प्रतिशत मिलने का अनुमान है।

बुंदेलखंड रीजन में बीजेपी गठबंधन को 16 से 18 सीटें मिलने का अनुमान
बुंदेलखंड रीजन में बीजेपी गठबंधन को 16 से 18 सीटें, सपा गठबंधन को 1 से 3 सीट, बीएसपी को 0 से 1 सीट, कांगेस और अन्य को 0 सीट मिलने का अनुमान है। बुंदेलखंड रीजन में बीजेपी गठबंधन को 47 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 33 प्रतिशत, बीएसपी को 12 प्रतिशत, कांगेस को 3 प्रतिशत और अन्य को 5 प्रतिशत मिलने का अनुमान है।

रोहिलखंड में कांग्रेस-BSP का खाता खुलना मुश्किल
इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो फाइनल ओपिनियन पोल के मुताबिक, रोहिलखंड में कांग्रेस-BSP का खाता खुलना मुश्किल हो सकता है। बीजेपी गठबंधन को 22 से 26 सीटें, सपा गठबंधन को 26 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है। रोहिलखंड में वोट परसेंजेट की बात करें तो बीजेपी गठबंधन को 34 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 44 प्रतिशत, बीएसपी को 16 प्रतिशत, कांग्रेस को 2 प्रतिशत और अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है।

जानिए यूपी चुनाव 2022 का पूरा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश में चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 59 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 61 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा क्षेत्र हैं।