A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: यूपी में जिलेवार जानिए कब कहां होगी वोटिंग, देखें पूरा शेड्यूल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: यूपी में जिलेवार जानिए कब कहां होगी वोटिंग, देखें पूरा शेड्यूल

403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण तीन मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा। जानिए कब किसे जिले में होगी वोटिंग।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: यूपी में जिले वार जानिए कब कहां होगी वोटिंग, देखें पूरा शेड्यूल- India TV Hindi Image Source : INDIA TV उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: यूपी में जिले वार जानिए कब कहां होगी वोटिंग, देखें पूरा शेड्यूल

Highlights

  • यूपी में कुल 7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
  • 403 विधानसभा सीटों वाले यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा
  • मतगणना 10 मार्च को होगी

Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यूपी में कुल 7 चरणों में मतदान होगा। 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है।

पहला चरणः 10 फरवरी 2022 मतदान

  • उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर चुनाव होंगे। अधिसूचना - 14 जनवरी, नामांकन की आखिरी तारीख - 21 जनवरी, नामांकन की जांच - 24 जनवरी, नाम वापस - 27 जनवरी, और मतदान - 10 फरवरी को होगा। पहले चरण में मेरठ, शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर और आगरा में वोटिंग होगी। 

दूसरा चरणः 14 फरवरी 2022 मतदान

  • दूसरे चरण में 11 जिलों के 67 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। अधिसूचना - 21 जनवरी, नामांकन की आखिरी तारीख - 28 जनवरी, नामांकन की जांच - 29 जनवरी, नाम वापसी - 31 जनवरी, मतदान - 14 फरवरी। दूसरे चरण में अमरोहा, संभल, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, मुरादाबाद में वोटिंग होगी। 

तीसरा चरणः 20 फरवरी 2022 मतदान

  • 12 जिलों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण के दौरान चुनाव होंगे। अधिसूचना- 25 जनवरी, नामांकन की आखिरी तारीख- 1 फरवरी, नामांकन की जांच- 2 फरवरी। नाम वापसी- 4 फरवरी, मतदान- 20 फरवरी। तीसरे चरण में हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर में वोटिंग होगी। 

Image Source : INDIA TVउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: यूपी में जिले वार जानिए कब कहां होगी वोटिंग, देखें पूरा शेड्यूल

चौथा चरणः 23 फरवरी 2022 मतदान

  • 12 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में चौथे चरण के दौरान चुनाव होंगे। अधिसूचना- 27 जनवरी, नामांकन की आखिरी तारीख- 3 फरवरी, नामांकन की जांच- 4 फरवरी, नाम वापसी- 7 फरवरी, मतदान- 23 फरवरी। चौथे चरण में सीतापुर, हरदोई, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, फतेहपुर, उन्नाव, रायबरेली, बांदा में वोटिंग होगी।

पांचवां चरणः 27 फरवरी 2022 मतदान

  • 52 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण के दौरान 11 जिलों में चुनाव होंगे। अधिसूचना- 1 फरवरी, नामांकन की आखिरी तारीख- 8 फरवरी, नामांकन की जांच- 9 फरवरी, नाम वापसी- 11 फरवरी, मतदान- 27 फरवरी। पांचवें चरण में गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, अमेठी, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ में वोटिंग होगी। 

छठा चरणः 03 मार्च 2022 मतदान

  • सात जिलों की 49 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण के दौरान मतदान संपन्न होंगे। अधिसूचना- 4 फरवरी, नामांकन की आखिरी तारीख- 11 फरवरी, नामांकन की जांच- 14 फरवरी, नाम वापसी- 16 फरवरी, मतदान- 3 मार्च। छठवें चरण में महाराजगंज, कुशीनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, बलिया, देवरिया और संत कबीर नगर में वोटिंग होगी। 

Image Source : INDIA TVUttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022 date Full Schedule phase wise in hindi

सातवां और आखिरी चरणः 07 मार्च 2022 मतदान

  • 7 जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण में चुनाव होंगे। अधिसूचना- 10 फरवरी, नामांकन की आखिरी तारीख- 17 फरवरी, नामांकन की जांच- 18 फरवरी, नाम वापसी- 21 फरवरी, मतदान- 7 मार्च। सातवें चरण में जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, गाजीपुर, सोनभद्र, चंदौली में वोटिंग होगी।

15 जनवरी तक रोड शो, साइकिल यात्रा पर लगी रोक

शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है। आचार संहिता के लगते ही रोड शो, पद यात्राओं पर रोक लग गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुशील चंद्रा ने बताया कि यूपी में 15 जनवरी तक पद यात्रा, रोड शो, साइकिल यात्रा, नुक्कड़ सभाओं पर पूरी तरह से रोक रहेगी। साथ ही रात आठ बजे के बाद भी चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का भी आदेश दिया। उन्होंने बताया कि डोर टू डोर कैंपेन के लिए केवल पांच लोगों की इजाजत होगी। इस दौरान केवल प्रत्याशी केवल वर्चअल रैली कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोविडनियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी की जाएगी।