A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज यूपी विधानसभा चुनाव 2022: सपा ने घोषित किए 56 और उम्मीदवारों के नाम, देखिए किसे कहां से मिला टिकट

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: सपा ने घोषित किए 56 और उम्मीदवारों के नाम, देखिए किसे कहां से मिला टिकट

सपा द्वारा जारी सूची के मुताबिक बसपा छोड़कर पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता राम अचल राजभर और लालजी वर्मा को क्रमशः अकबरपुर और कटेहरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: सपा ने घोषित किए 56 और उम्मीदवारों के नाम - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: सपा ने घोषित किए 56 और उम्मीदवारों के नाम 

Highlights

  • यूपी चुनाव 2022: सपा ने उम्मीदवारों के नामों की तीसरी लिस्ट जारी की
  • नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी बलिया की बांसडीह सीट से लड़ेंगे चुनाव
  • 403 में से अब तक 254 सीटों पर सपा अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है

Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 56 और उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी। यह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की तीसरी सूची है। सपा द्वारा जारी सूची के मुताबिक बसपा छोड़कर पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता राम अचल राजभर और लालजी वर्मा को क्रमशः अकबरपुर और कटेहरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। 

इसके अलावा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को बलिया की बांसडीह सीट से तथा विनय तिवारी को चिल्लू पार सीट से टिकट दिया गया है। सपा के वरिष्ठ नेता रहे बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे पूर्व मंत्री राकेश वर्मा को बाराबंकी की कुर्सी सीट से सपा का टिकट दिया गया है। 

वहीं, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को बाराबंकी की दरियाबाद और फरीद महफूज किदवई को रामनगर सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय को सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से टिकट दिया गया है जबकि पूर्व विधायक अभय सिंह को अयोध्या जिले की गोसाईगंज सीट और पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव को जौनपुर की मल्हनी सीट से सपा का उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी प्रदेश विधानसभा की 403 में से अब तक 254 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। 

यूपी में 7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में 7 चरणों में चुनाव होना है। यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी 2022 से शुरू होगा। यूपी में दूसरे चरण में मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण में मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण में मतदान 23 फरवरी, पांचवें चरण में मतदान 27 फरवरी, छठे चरण में मतदान 3 मार्च और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को होगा। मतगणना 10 मार्च 2022 को होगी।