A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Uttarakhand Elections 2022: बीजेपी को उम्मीद, उत्तराखंड में फिर से काम करेगा ‘मोदी फैक्टर’

Uttarakhand Elections 2022: बीजेपी को उम्मीद, उत्तराखंड में फिर से काम करेगा ‘मोदी फैक्टर’

उत्तराखंड में 60 से अधिक सीट जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी मोदी के जादू पर काफी निर्भर है।

Uttarakhand Elections 2022, Uttarakhand Elections Modi, Modi Factor- India TV Hindi Image Source : PTI FILE बीजेपी को उम्मीद है कि उत्तराखंड में उसे एक बार फिर ‘मोदी फैक्टर’ की वजह से बड़ी जीत मिलेगी।

Highlights

  • बीजेपी का मानना है कि 2017 में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव महत्वपूर्ण था।
  • 2017 में पार्टी ने कुल 70 सीटों में से 57 पर जीत हासिल की थी और प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस को सिर्फ 11 सीट ही मिल पाई थीं।
  • वर्चुअल रैलियों के जरिए अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे बीजेपी नेता मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं।

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद है कि जिस तरह 2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी को ‘मोदी फैक्टर’ की वजह से बड़ी जीत मिली, उसी तरह यह ‘फैक्टर’ राज्य में फिर काम करेगा। पार्टी का मानना है कि 2017 में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव महत्वपूर्ण था। तब उसने एकतरफा लड़ाई में राज्य की कुल 70 विधानसभा सीट में से 57 पर जीत हासिल की थी और प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस को सिर्फ 11 सीट ही मिल पाई थीं।

बीजेपी के नेता जहां ‘मोदी फैक्टर’ के पार्टी के पक्ष में काम करने को लेकर काफी आशावादी हैं, वहीं चुनाव पर करीब से नजर रखने वाले लोग इस बार पार्टी की संभावनाओं को ज्यादा नहीं आंकते हैं, लेकिन वे भी मानते हैं कि पार्टी को जो भी सीट मिलेंगी, वे ‘मोदी फैक्टर’ के कारण मिलेंगी। राजनीतिक टिप्पणीकार जेएस रावत ने इस संबंध में कहा, ‘5 साल के भीतर बीजेपी के 3 मुख्यमंत्री देने के कारण राज्य में एक मजबूत सत्ता विरोधी लहर है, जो पार्टी की संभावनाओं को बिगाड़ सकती है। हालांकि, पार्टी जहां भी जीतेगी वह मोदी के बल पर होगी।’

राज्य में 60 से अधिक सीट जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी मोदी के जादू पर काफी निर्भर है। वर्चुअल रैलियों के जरिए अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे बीजेपी नेता मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। चुनावी रैलियों में उनके आधे भाषण बड़ी विकास परियोजनाओं को समर्पित हैं, जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में काम शुरू हुआ। प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा, ‘मोदी हमारे सबसे बड़े प्रतीक हैं। यह एक ऐसा कारक है जिसने हमेशा पार्टी के लिए काम किया है और आने वाले चुनाव कोई अपवाद नहीं हैं।’

भसीन ने कहा कि लोग जानते हैं कि लंबे समय से प्रतीक्षित ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन, चारधाम ‘ऑल वेदर रोड’ या केदारनाथ-बद्रीनाथ पुनर्निर्माण जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के पीछे मोदी ही ‘प्रेरक शक्ति’ हैं। उन्होंने कहा, ‘वह (मोदी) इतनी बार राज्य का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं और उनकी योजनाओं में उत्तराखंड को दी गई प्राथमिकता पूरी तरह स्पष्ट है। उनके नेतृत्व में उत्तराखंड के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।’

बीजेपी प्रवक्ता शादाब शम्स ने कहा कि चुनावी रैलियों के लिए राज्य के दौरों के अलावा, केदारनाथ की मोदी की कई यात्राएं, जिनमें से एक के दौरान उन्होंने एक गुफा में ध्यान किया, राज्य में भारत-चीन सीमा क्षेत्र में सैनिकों के साथ त्योहार मनाने के लिए उनकी यात्रा और उत्तराखंड के विश्व पर्यटन मानचित्र संबंधी कॉर्बेट का उनका दौरा लोगों को याद है। हालांकि, जेएस रावत ने कहा कि महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और कृषि कानून मोदी के खिलाफ जाएंगे।

रावत ने कहा कि उत्तराखंड के लोग भी आम बजट से निराश हैं जिसमें राज्य के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि इस बार बीजेपी को कोई कारक नहीं बचा पाएगा क्योंकि उत्तराखंड में लोगों ने बदलाव के बारे में अपना मन बना लिया है। उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड इस बार बदलाव के लिए मतदान करेगा और कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।’