A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Himachal pradesh Election: गुजरात, हिमाचल प्रदेश में हम आसानी से सरकारें बना लेंगे, बोले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

Himachal pradesh Election: गुजरात, हिमाचल प्रदेश में हम आसानी से सरकारें बना लेंगे, बोले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

इंडिया टीवी कॉन्क्लेव 'अब की बार, किसकी सरकार' में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी की नीतियों के बारे में खुलकर चर्चा की। उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी हमले बोले। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में गुजरात, हिमाचल प्रदेश में हम आसानी से सरकारें बना लेंगे।

इंडिया टीवी कॉन्क्लेव में उपस्थित बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा- India TV Hindi Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी कॉन्क्लेव में उपस्थित बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

शिमला: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज कहा कि उनकी पार्टी गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों राज्यों में आसानी से सरकार बनाएगी।
यहां दिन भरे चले इंडिया टीवी कॉन्क्लेव 'अब की बार, किसकी सरकार' में नड्डा ने कहा, "हिमाचल प्रदेश भले ही मेरा गृह राज्य है, लेकिन यहां मेरा कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है, और न ही यह मेरे लिए कोई व्यक्तिगत चुनौती है। गुजरात और अन्य राज्यों की तरह हिमाचल में भी मैं पार्टी की जीत के लिए कार्य कर रहा हूं।'

नड्डा ने कहा -'नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद भारतीय राजनीति की संस्कृति ही बदल दी है। अब एंटी-इनकमबेन्सी की बात नहीं, प्रो-इनकमबेंसी की बात होती है। उत्तर प्रदेश में दूसरी बार, गोवा में तीसरी बार और मणिपुर में दूसरी बार बीजेपी सत्ता में आई।  हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी ऐसा ही होगा। यह सब मोदीजी के प्रति जनता के अथाह प्रेम और अटूट विश्वास का परिणाम है।'

कांग्रेस ने ये वादे करने से पहले कोई होमवर्क नहीं किया: जेपी नड्डा

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, 8 लाख नौकरियां देने, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने, बेरोजगारी भत्ता देने जैसे वादों के बारे में नड्डा ने कहा- "खुद उनके ही वरिष्ठ नेताओं का इन वादों पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने ये वादे करने से पहले इन पर कोई होमवर्क नहीं किया। जब उन्हें सत्ता में आना ही नहीं है, कुछ करना नहीं है, तो वादे करने में क्या दिक्कत है। हमारी पार्टी एक ज़िम्मेदार पार्टी है। कोई भी वादा करने से पहले हम उस पर पूरा होमवर्क करते हैं।" 

'गुजरात में हम आसानी से बना लेंगे सरकार'

गुजरात चुनाव के बारे में नड्डा ने कहा- "हमें पूरा विश्वास है कि हम आसानी से सरकार बना लेंगे। हमें  इस बार भी गुजरात की जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा।' 
नड्डा ने कहा, '"गुजरात में हमारी मुख्य टक्कर कांग्रेस से होगी, न कि आम आदमी पार्टी से, क्योंकि कांग्रेस का अब भी जनाधार है।'

आम आदमी की कई राज्यों में हो चुकी है जमानत जब्त

आम आदमी पार्टी के बारे में नड्डा ने कहा- "उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की 350 में से 349 सीटों पर ज़मानत ज़ब्त हुई थी। उत्तराखंड में 69 में से 65 सीटों पर ज़मानत जब्त हुई थी, गोवा में 39 में से 35 सीटों पर ज़मानत जब्त हुई थी। हमारी काडर-आधारित पार्टी है, उनकी बैनर-आधारित पार्टी है।'

यह पूछे जाने पर कि पंजाब में आम आदमी पार्टी कैसे सत्ता में आई, नड्डा ने कहा - 'आम आदमी पार्टी ने अभी तक मेरे इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि अरविन्द केजरीवाल के आतंकवादियों से क्या संबंध हैं। पंजाब में भाजपा वैसे भी 23 सीटों पर लड़ती थी, इस बार 67 सीटों पर लड़ी, आगे देखिए क्या होता है।'

भाजपा अध्यक्ष ने कहा- 'अरविन्द केजरीवाल  की आम आदमी पार्टी की क्या विश्वसनीयता है। पहले कहा था, पार्टी नहीं बनाऊंगा, पर पार्टी बनाई। फिर कहा चुनाव नहीं लड़ूंगा, पर चुनाव लड़ा। कहा सुरक्षा नहीं लूंगा, अब पंजाब पुलिस लेकर घूम रहे हैं, कहा, गाड़ी नहीं लूंगा, अब गाड़ियों के काफिले में चल रहे हैं। कहा, पानी, ट्रान्सपोर्ट माफिया खत्म करूंगा, कुछ नहीं किया, उल्टे शराब माफिया बना और शराब घोटाला हो गया, कहा, 20 कॉलेज और 1 मेडिकल कालेज बनाऊंगा। एक भी नहीं बनाया। ऐसे लोगों पर देश की जनता कैसे विश्वास करेगी।'

नड्डा ने कहा 'बीजेपी से लड़ना है तो 50 साल तपस्या करनी होगी'

कांग्रेस में नए अध्यक्ष के चुनाव पर नड्डा ने कहा-'कांग्रेस पार्टी में कुछ in-built problems हैं। मैं उन्हें ज्ञान नहीं देना चाहता, लेकिन हम कह रहे हैं कि अगर भाजपा से लड़ना है तो हमारी तरह कम से कम 50 साल तपस्या करनी होगी। पार्टी का पूरा ढांचा 2 दिन में नहीं खड़ा होता। जो वहां से मुझे सुगंध या दुर्गंध वाली खबरें मिल रही है, मैं यह समझता हूं  कि इतनी जल्दी यह पार्टी grow नहीं कर पाएगी। वे हमारी तरह राजनीतिक ट्रेनिंग कैम्प लगाते हैं। दिन में 200 लोग आते हैं, लेकिन रात को सिर्फ 3-4 लोग कैंप में रहते हैं। ये तो टूरिज्म है। आये और चले गये। उनको ये नहीं पता कि कैम्प का मतलब एक साथ रहना, जीना-मरना, विचारधारा के लिये काम करना होता है। उन्हें बहुत कुछ सीखना पड़ेगा।'

'भारत जोडो यात्रा' सिर्फ आडम्बर

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को नड्डा ने 'प्रायश्चित यात्रा' बताया। भाजपा अध्यक्ष  ने कहा - 'ये अच्छी बात है वो घर से बाहर निकले हैं लम्बे समय के लिए। नहीं तो पहले 15 दिन यहां रहते थे, 15 दिन विदेश में रहते थे। ऐसा उनका पूरा रिकॉर्ड रहा है। मैं प्रायश्चित यात्रा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि ये नेहरू थे जो धारा 370 लेकर आये, जिसे मोदीजी ने रद्द करवाया। 1962 के भारत-चीन युद्ध के समय ये नेहरू थे, जिन्होने कहा था कि असम के लोगों के लिए मेरा दिल टूट रहा है। यानी वो मान चुके थे कि असम भारत से अलग हो जाएगा। राहुल गांधी टुकड़े टुकडे गैंग और कन्हैया कुमार के साथ जेएनयू गये थे जहां 'भारत तेरे टुकडे होंगे' और 'अफजल हम शर्मिन्दा हैं, तेरे कातिल जिन्दा हैं', के नारे लगे थे।  अब 'भारत जोडो यात्रा' निकाल रहे हैं, इससे इनकी सोच का पता लगता है। ये सिर्फ आडम्बर है।'