A
Hindi News चुनाव 2024 इलेक्‍शन न्‍यूज Ye Public Hai Sab Jaanti Hai: गोवर्धन के लोगों का चुनाव को लेकर क्या है मूड? देखें वीडियो

Ye Public Hai Sab Jaanti Hai: गोवर्धन के लोगों का चुनाव को लेकर क्या है मूड? देखें वीडियो

गोवर्धन बस स्टैंड पर लोगों ने इंडिया टीवी संवाददाता से बातचीत में बताया कि कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि पहले बरसाने रोड से रात में, दिन में, दोपहर में निकल के नहीं जाते थे, आज यहां कोई टच करने वाला नहीं है।

Highlights

  • 1952 में गोवर्धन विधानसभा सीट अस्तित्व में आयी
  • गोवर्धन विधानसभा सीट से 15 बार दलित उम्मीदवार जीते हैं
  • गोवर्धन सीट पर आजतक सपा का खाता नहीं खुला

Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इंडिया टीवी के स्पेशल शो 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम ग्राउंड पर जनता का मूड जानने के लिए निकली है। इसी क्रम में हमारी टीम मथुरा के गोवर्धन विधानसभा सीट पहुंची और यहां जनता के मूड को जाना। गोवर्धन के लोगों ने कहा कि इस बार तमाम जनता वोटर्स बदलाव चाहता है। यहां सरकार अपने सारे वादों पर फेल हो गई है, यहां के जो विधायक हैं वो कभी क्षेत्र में नहीं आते। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि यहां भाषणों में तो खूब काम हुआ है, 2017 में जब इनकी सरकार आयी  थी तो बड़ा जोर-शोर से हल्ला किया था कि हम ये करेंगे वो करेंगे। जमीन पर कोई काम नहीं हो रहा है।

वहीं जब महिलाओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में विकास हुआ है। पहले गन्ना का पेमेंट नहीं होता था जल्दी से अब हमारी जो पास की मीलें हैं वो पेमेंट कर रही हैं। पहले से अब क्राइम बहुत कम हो गया है। गोवर्धन बस स्टैंड पर लोगों ने इंडिया टीवी संवाददाता से बातचीत में बताया कि कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि पहले बरसाने रोड से रात में, दिन में, दोपहर में निकल के नहीं जाते थे, आज यहां कोई टच करने वाला नहीं है।  गोवर्धन बस स्टैंड पर टैक्सी ड्राइवरों ने कहा कि हमारा रोजगार बढ़ा है, सब लोग मोदी और योगी का ही सपोर्ट कर रहे हैं। गोवर्धन के लोगों ने योगी सरकार को लेकर और क्या बोला, जानने के लिए देखें वीडियो...