A
Hindi News चुनाव 2024 राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 राजस्थान में कांग्रेस के दोनो बड़े नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट लड़ेंगे चुनाव

राजस्थान में कांग्रेस के दोनो बड़े नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट लड़ेंगे चुनाव

अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद और सचिन पायलट दोनों ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

Both Ashok Gehlot and Sachin Pilot will contest assembly elections- India TV Hindi Both Ashok Gehlot and Sachin Pilot will contest assembly elections

नई दिल्ली। कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में वह खुद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट चुनावी मैदान में उतरेंगे। गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा की ओर से प्रचारित किया जा रहा था कि कांग्रेस में फूट है, अंदरूनी कलह है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है।

अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद और सचिन पायलट दोनों ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस मौके पर मौजूद सचिन पायलट ने भी कहा, कि राहुल गांधी के निर्देश और गहलोत जी के निवेदन पर वे चुनाव लड़ने जा रहे हैं। सचिन पायलट ने कहा कि गहलोत जी भी चुनाव लड़ेंगे। 

गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान होगा। मंगलवार को खबर आई थी कि राजस्थान में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने टिकट बटवारे को लेकर सचिन पायलट और राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता रामेश्वर डूटी के बीच तीखी बहस हुई।