A
Hindi News चुनाव 2024 राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी पर लड़ाई का भाजपा को फायदा होगा: शेखावत

कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी पर लड़ाई का भाजपा को फायदा होगा: शेखावत

कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर कथित टकराव की खबरों पर चुटकी लेते हुए शेखावत ने कहा, "हम पहले से कहते आ रहे थे कि इनकी आपसी लड़ाई से हमें अतिरिक्त लाभ मिलेगा।''

कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी पर लड़ाई का भाजपा को फायदा होगा: शेखावत - India TV Hindi कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी पर लड़ाई का भाजपा को फायदा होगा: शेखावत 

पोकरण (राजस्थान): केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ जनता में नाराजगी की खबरों को खारिज करते हुए शुक्रवार को कहा कि ऐसा होता तो कांग्रेस मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा पेश करने का साहस करती लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी जिसका भाजपा को लाभ मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर कथित रूप से चल रही 'लड़ाई' से भाजपा को बहुत फायदा हुआ है।

मुख्यमंत्री राजे के खिलाफ जनता में नाराजगी के सवाल पर शेखावत ने कहा, ''मैं इस बात को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करता कि मुख्यमंत्री को लेकर नाराजगी है। उनकी सभाओं में जिस तरह की भीड़ आ रही है उससे साफ है कि जनता उनके साथ है।'' पोकरण में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे भाजपा की राजस्थान चुनाव प्रचार समिति के संयोजक शेखावत ने कहा, ''अगर वसुंधरा जी के खिलाफ जनता में नाराजगी है तो कांग्रेस ने उनके खिलाफ कोई चेहरा पेश क्यों नहीं किया? कांग्रेस जानती है कि ऐसी स्थिति बिल्कुल नहीं है इसलिए वह कोई चेहरा पेश करने का साहस नहीं जुटा पाई।''

कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर कथित टकराव की खबरों पर चुटकी लेते हुए शेखावत ने कहा, "हम पहले से कहते आ रहे थे कि इनकी आपसी लड़ाई से हमें अतिरिक्त लाभ मिलेगा। टिकटों के बटवारे के बाद कांग्रेस में जिस तरह से सिर फुटव्वल हुई इससे इनकी लड़ाई सामने आ गए। ये जनता के सामने बेनकाब हो गए।'' शेखावत ने कहा, ''हम लोग चुनाव जीतेंगे, इसको लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। हमारी स्थिति रोजाना बेहतर होती जा रही है। जो स्थिति दो महीने पहले थी, वो एक महीने पहले नहीं थी और जो स्थिति एक महीने पहले थी वो आज नहीं है। अब हम बहुत अच्छी स्थिति में है।'' 

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस ने दुष्प्रचार के जरिये भ्रम फैलाने की कोशिश की थी, लेकिन जब लोगों ने कांग्रेस की पुरानी सरकार और भाजपा की सरकार के कामों के बीच तुलना की तो पाया कि भाजपा बेहतर विकल्प है।'' कांग्रेस अध्यक्ष की राजस्थान में हो रही चुनावी सभाओं को ''निष्प्रभावी'' करार देते हुए शेखावत ने कहा, ''राहुल जी अब तक जहां भी गए हैं उससे राजस्थान में बड़ा परिणाम देखने को मिलेगा। राहुल सबसे ज्यादा हार का विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे।''

उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभाओं का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है और आगे प्रभाव पड़ना जारी रहेगा। शेखावत ने कहा, ''मोदी जी जहां भी सभाएं करते हैं उसका बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आने वाले समय में जब वह और सभाएं करेंगे तो उसका हमें निश्चित तौर पर बहुत लाभ होने जा रहा है।''