A
Hindi News चुनाव 2024 राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 ‘कुंभकरण लिफ्ट योजना’ के बयान वाली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार पीछे

‘कुंभकरण लिफ्ट योजना’ के बयान वाली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार पीछे

राजस्थान की जिस विधानसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुंभाराम लिफ्ट योजना को गलती से कुंभकरण लिफ्ट योजना पड़ दिया था।

Rahul Gandhi- India TV Hindi Rahul Gandhi

नई दिल्ली। राजस्थान की जिस विधानसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुंभाराम लिफ्ट योजना को गलती से कुंभकरण लिफ्ट योजना पड़ दिया था उस सूरजगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार श्रवण कुमार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुभाष पुनिया से पीछे चल रहे है।

राजस्थान चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक दोपहर 1.10 तक की मतगणना के मुताबिक श्रवण कुमार को 24922 वोट मिले थे जबकि भाजपा उम्मीदवार सुभाष पुनिया को 29469 वोट मिल चुके थे, यानि कांग्रेस उम्मीदवार से भाजपा का उम्मीदवार 4547 वोटों से आगे चल रहा है। यह विधानसभा सीट राजस्थान के झुंझुनू जिले में है। 

विधानसभा चुनाव पर इंडिया टीवी की महाकवरेज देखने के लिए क्लिक करें

चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गलती से कंभाराम लिफ्ट योजना को कुंभकरण लिफ्ट योजना पढ़ दिया था जिसके बाद राहुल गांधी का भाषण सुन रहे लोग हंस पड़े थे, हालांकि बाद में राहुल ने अपनी गलती सुधारी और योजना का नाम कुंभाराम लिफ्ट योजना पढ़ा।